लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections 2023: "लोग कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगे", के कविता ने पी चिदंबरम की माफी पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 17, 2023 5:23 PM

तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच जमकर नूराकुश्ती चल रही है।

Open in App
ठळक मुद्देतेलंगाना में सत्तधारी बीआरएस और विपक्षी दल कांंग्रेस के बीच हो रही जमकर नूराकुश्ती के कविता ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि तेलंगाना की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगीबीआरएस नेत्री ने कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना की जनता को हमेशा धोखा देने काम किया है

निज़ामाबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच जमकर नूराकुश्ती चल रही है। दोनों दलों के नेताओं की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का सिलासिला बदस्तूर जारी है। इस क्रम में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि तेलंगाना की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीआरएस एमएलसी के कविता ने कहा, "भले ही कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम तेलंगाना की जनता से माफी मांगें, लेकिन यहां के लोग कांग्रेस पार्टी को कभी माफ नहीं करेंगे।"

उन्होंने कहा, "कल पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबर तेलंगाना आंदोलन में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना जता रहे थे, माफी मांग रहे थे। अगर ऐसा ही है तो फिर सोनिया गांधी क्यों नहीं माफी मांग रही हैं? क्या वह फैसले केवल पी.चिदंबरम का था कि तेलंगाना आंदोलन की मांग करने वालों पर गोली चलाई जाए?''

के कविता ने कांग्रेस आलाकमान से माफी की मांग करते हुए कहा, "अगर आप तेलंगाना आ रहे हैं और तेलंगाना के लोगों को गारंटी दे रहे हैं तो फिर आप उनसे माफी मांगने से क्यों कतरा रहे हैं? मैं आपको यह बता दूं कि भले ही आप हजार बार माफी मांग लें, लेकिन तेलंगाना के लोग आपको कभी नहीं भूलेंगे और न ही माफ करेंगे।"

बीआरएस नेता के कविता ने आगे कहा कि कांग्रेस ने राज्य देने के वादे पर कड़ा रुख न अपनाकर तेलंगाना में लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया था।

उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने बार-बार तेलंगाना के लोगों का अपमान किया, उनके साथ विश्वासघात किया और हमारा जीवन खराब किया। कांग्रेस के ढुलमुल रवैये के कारण ही तेलंगाना आंदोलन में कई लोगों की मौत हुई है। अगर गांधी परिवार आकर तेलंगाना के लोगों से माफी मांगता है, तब भी वो उन्हें माफ नहीं करेंगे।"

मालूम हो कि इससे पहले कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने तेलंगाना की जनता से माफी मांगते हुए कहा था कि राज्य बनाना या राज्य को बांटना बच्चों का खेल नहीं था। 

उन्होंने कहा, "अगर तेलंगाना के जन आंदोलन में कुछ लोगों की जान गई तो इसका हमें भी दुख है लेकिन इसके लिए आप उस वक्त की मनमोन सिंह सरकार को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं।"

मालूम हो कि तेलंगाना का गठन 2 जून 2014 को हुआ था। तेलंगाना भाषाई सहित अन्य तमाम वजहों से आंध्र प्रदेश से अलग हुआ था। तेलंगाना राज्य बनाने के लगभग एक दशक का लंबा आंदोलन चला था। उसके बाद तत्कालीन यूपीए सरकार ने तेलंगाना को आंध्र प्रदेश से अलग करके नया राज्य बनाया गया था।

तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और चार अन्य चुनावी राज्यों के साथ वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होनी है।

टॅग्स :तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023विधानसभा चुनाव 2023के कवितापी चिदंबरमकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "यूपी में सपा-कांग्रेस गठबंधन को 'शून्य' सीटें मिलेंगी, जनता ने उन्हें खारिज कर दिया है", डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "प्रधानमंत्री जी अभी तक राहुल गांधी के दिये 'बहस के निमंत्रण' को स्वीकार करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए हैं", जयराम रमेश का मोदी पर तीखा हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: "मैंने कभी हिंदू या मुस्लिम नहीं किया, ईद हमारे घर में भी मनाया जाता था...", पीएम मोदी ने विपक्ष के आरोपों पर कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "कांग्रेस वोट की राजनीति में इतनी गिर गई है...", उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विपक्षी दल पर हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदीजी कम से कम एक चुनाव तो बेरोजगारी, महंगाई और अपनी नीतियों पर लड़ें", प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री की दी चुनौती

तेलंगाना अधिक खबरें

तेलंगानाHyderabad: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, एआईएमआईएम कांग्रेस के साथ मिलकर लोगों को धोखा दे रहे हैं

तेलंगानाMahmood Ali faints: तेलंगाना के पूर्व डिप्टी सीएम हुए बेहोश, वीडियो आया सामने

तेलंगानावाईएस शर्मिला आज वाईएसआर तेलंगाना पार्टी का कांग्रेस में करेंगी विलय, जगन मोहन रेड्डी के लिए भारी चुनौती

तेलंगाना"केसीआर ने विधानसभा चुनाव से पहले चुपके से खरीदा 22 लैंड क्रूजर", मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने लगाया बड़ा आरोप

तेलंगानाTelangana Assembly Elections 2023: कांग्रेस के दो सांसद ने लोकसभा से दिया इस्तीफा, आखिर क्या है कारण