Hyderabad: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, एआईएमआईएम कांग्रेस के साथ मिलकर लोगों को धोखा दे रहे हैं
By धीरज मिश्रा | Published: January 29, 2024 11:47 AM2024-01-29T11:47:53+5:302024-01-29T12:03:59+5:30
Hyderabad: केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने तेलंगाना की सरकार पर निशाना साधा है। जी किशन रेड्डी ने कहा कि प्रदेश में 10 साल तक बीआरएस की सरकार ने गरीब लोगों को धोखा दिया।
Hyderabad: केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने तेलंगाना की सरकार पर निशाना साधा है। जी किशन रेड्डी ने कहा कि
प्रदेश में 10 साल तक बीआरएस की सरकार ने गरीब लोगों को धोखा दिया। अब यहां पर उनकी सरकार नहीं है। अब कांग्रेस की सरकार है। लेकिन, कांग्रेस सरकार बनने के बाद भी यहां पर कोई सुधार नहीं हुआ है। जैसा हाल पहले की सरकार में थी वहीं हाल अभी भी है। केंद्रीय मंत्री हैदराबाद के दौरे पर थे।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Union Minister and Telangana BJP President G Kishan Reddy says, "BRS cheated the poor people for 10 years and now after the formation of the Congress government, there is no improvement. There are no street lights, no sanitation and drinking water… pic.twitter.com/9C4ZPC1I6t
— ANI (@ANI) January 29, 2024
इस दौरान वह विभिन्न विधानसभाओं में जाकर वहां की समस्या का संज्ञान ले रहे थे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं को लेकर इलाके में घूम रहा हूं। सभी लोगों से बातचीत कर उनकी सुविधा के अनुसार उनकी जरूरतों को पूरा भी कर रहा हूं। दुख की बात है कि हैदराबाद इंटरनेशनल सिटी है। हैदराबाद सिंगापुर का जैसा है। कांग्रेस की सरकार बताते हैं कि विकास हुआ।
लेकिन यहां न स्ट्रीट लाइट हैं, न स्वच्छता है और न ही स्वच्छ पीने का पानी है। जी किशन रेड्डी ने आखिर में कांग्रेस के साथ एआईएमआईएम पर भी जमकर निशाना साधा है। रेड्डी ने कहा कि एआईएमआईएम ने पहले बीआरएस के साथ मिलकर हैदराबाद के लोगों को धोखा दिया और अब वे कांग्रेस के साथ मिलकर लोगों को धोखा दे रहे हैं।
तेलंगाना में कब बनी कांग्रेस की सरकार
बीते साल जब 5 राज्यों के चुनाव हुए तो उसमें तेलंगाना भी एक था। यहां पर बीआरएस-कांग्रेस-बीजेपी के साथ एआईएमआईएम चुनावी मैदान में थे। 3 दिसंबर को जब चुनाव परिणाम आया तो यहां पर कांग्रेस की बहुमत वाली सरकार बनी। कांग्रेस ने 119 सीटों में से 64 सीटें जीती। राज्य में के. चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति को 39 सीटें मिली। वहीं भाजपा को 8 सीटों पर जीत हासिल हुई और एआईएमआईएम को 7 और सीपीआई को 1 सीट पर जीत मिली।