लाइव न्यूज़ :

Xiaomi का सेल्फी स्मार्टफोन Redmi Y2 भारत में जल्द होगा पेश, Amazon पर  होगी बिक्री

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 2, 2018 11:03 IST

Xiaomi ने नए मॉडल की जगह चीनी मार्केट में लॉन्च किए गए रेडमी एस2 को ही भारत में Redmi Y2 के नाम से लाने का विचार किया है। Redmi S2, शाओमी की एस सीरीज का पहला स्मार्टफोन है।

Open in App
ठळक मुद्देXiaomi नई दिल्ली में 7 जून को एक इवेंट आयोजित करने वाली हैअमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर शाओमी के अगले फोन के वेबपेज लाइव

नई दिल्ली, 2 जून:  चीनी कंपनी Xiaomi ने नई दिल्ली में 7 जून को एक इवेंट आयोजित की है। खबरों की मानें तो कंपनी इस इवेंट में सेल्फी स्मार्टफोन Redmi Y2 को लॉन्च कर सकती है। वहीं लॉन्च इवेंट से ठीक पहले Amazon India ने  अपनी वेबसाइट पर 7 जून को शाओमी के नए फोन लॉन्च को लिस्ट कर दिया है। लेकिन अमेजन के लिस्ट पेज से यह साफ नहीं हो पा रहा है कि यहां कौन सा स्मार्टफोन लॉन्च होने की बात कही जा रही है। 

Xiaomi का नया फोन Amazon इंडिया पर मिलेगा

सूत्रों की मानें तो शाओमी अपने Redmi S2 के भारतीय वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी में है जिसे Redmi Y2 के नाम से जाना जाएगा। अमेजन ने नोटिफाई रजिस्ट्रेशन लेना शुरू कर दिया है। यूजर चाहें तो अमेजन के पेज पर क्लिक करके रजिस्टर कर सकते हैं। Amazon के लिस्टिंग पेज पर स्मार्टफोन में स्नैपड्रगैन प्रोसेसर, सेल्फी एलईडी लाइट, ड्यूल रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर होने की जानकारी दी गई है। वहीं, दूसरी ओर ये सारे स्पेसिफिकेशन रेडमी वाई2 के लॉन्च की ओर इशारा करते हैं जो बीते साल नवंबर में लॉन्च किए गए सेल्फी स्मार्टफोन शाओमी रेडमी वाई1 का अपग्रेड होगा।

इसे भी पढ़ें: पतंजलि का 'Kimbho' इस अमेरिकी ऐप का है कॉपी-पेस्ट,  यूजर्स की प्राइवेसी को खतरा

Xiaomi Redmi S2/Redmi Y2 की कीमत

आने वाले फोन के कीमत की बात करें तो चीनी मार्केट में रेडमी एस2 की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,500 रुपये) से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम वाला वेरिएंट मिलेगा। 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट का दाम 1299 चीनी युआन (करीब 13,700 रुपये) है। घरेलू मार्केट में इस हैंडसेट की बिक्री 17 मई से शुरू होगी।

Xiaomi Redmi S2/Redmi Y2 स्पेसिफिकेशन

उम्मीद है कि रेडमी वाई2 के स्पेसिफिकेशन रेडमी एस2 वाले ही होंगे। शाओमी रेडमी एस2 में 5.99 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। यह 269 पिक्सल प्रति इंच डेनसिटी के साथ आता है। कंपनी ने इसमें भरोसेमंद स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर को इस्तेमाल किया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, रैम और स्टोरेज पर आधारित इस हैंडसेट के दो वेरिएंट होंगे। एक में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, दूसरे में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज। दोनों ही वेरिएंट 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। अच्छी बात यह है कि कंपनी ने Xiaomi Redmi S2 में दो सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग-अलग स्लॉट दिए हैं।

अब बात रेडमी एस2 के अहम फीचर कैमरे की। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह एआई पोर्ट्रेट मोड और एआई स्मार्ट ब्यूटी जैसे फीचर के साथ आता है। रियर पर दो सेंसर दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल का। कैमरे फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस (पीडीएएफ), एफ/2.2 अपर्चर, एआई पोर्ट्रेट मोड, पनोरमा मोड और एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। जानकारी दी गई है कि यूज़र रियर कैमरे से 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें: पैसों की  है जरूरत तो ये 5 ऐप दिलाएंगे आपको मिनटों में लाखों का लोन

हैंडसेट को पावर देने के लिए 3080 एमएएच की बैटरी मौजूद होगी। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर है जो पिछले हिस्से पर कैमरे के नीचे मौजूद है। इसके अलावा यूज़र अपने चेहरे से भी हैंडसेट को सुरक्षित रख पाएंगे, यानी यह फेस रिकग्निशन के साथ आएगा। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे आम फीचर शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड एमीटर और इलेक्ट्रॉनिक कंपास हैंडसेट का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 160.73x77.26x8.1 मिलीमीटर है और वज़न 170 ग्राम।

टॅग्स :शाओमीअमेजनइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया