लाइव न्यूज़ :

OnePlus 6 आज भारत में देगा दस्तक, यहां देखें Live इवेंट

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 17, 2018 11:24 IST

कंपनी इसके लिए मुंबई में एक लॉन्च इवेंट शाम 3 बजे आयोजित करने जा रही है।

Open in App
ठळक मुद्देOnePlus 6 का प्रशंसकों का इंतज़ार खत्म, आज आ रहा है भारतवर्तमान ट्रेंड की तरह OnePlus 6 में नॉच डिस्प्ले है

नई दिल्ली, 17 मई: OnePlus 6 को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। वैसे तो कल ही इस फोन का लंदन में ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है लेकिन चीन और भारत में इसे आज लॉन्च किया जाएगा। OnePlus ने महीनों पहले इस फ्लैगशिप फोन का टीजर लॉन्च कर दिया था। टीजर देखने के बाद इस फोन में बहुत कुछ नए होने के कयास लगाए जा रहे थे। कंपनी इसके लिए मुंबई में एक लॉन्च इवेंट शाम 3 बजे आयोजित करने जा रही है। 

मार्केट ट्रेंड और यूजर्स की पसंद को देखते हुए कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में भी नॉच डिस्प्ले को शामिल किया है। इसके साथ ही फ्रंट कैमरा, ईयरपीस और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन में बेजल-लेस डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, कंपनी अपने पुराने OnePlus हैंडसेट की तरह इस फोन में भी क्वालकॉम के सबसे पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 का इस्तेमाल किया है। वनप्लस ने फोन में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन दिया है। इसके अलावा, बेज़ल लेस डिस्प्ले का पूरा फायदा उठाने के लिए नए गेस्चर दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: OnePlus 6 स्मार्टफोन लॉन्च, iPhone X के नॉच और 8 जीबी रैम से होगा लैस

वनप्लस के फैन्स इस लॉन्च इवेंट को लाइव देख सकते हैं। कंपनी इस लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग करने जा रही है। यूजर्स इस लॉन्च को वनप्लस की वेबसाइट पर oneplus.in/launch-6 पर देख सकते हैं। इसके अलावा कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स जैसे फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर भी इस लॉन्च इवेंट को लाइव देखा जा सकेगा।

OnePlus 6 कीमत

अमेरिका में OnePlus 6 के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज की कीमत 529 डॉलर (करीब 35,800 रुपये) रखी है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 579 डॉलर (करीब 39,200 रुपये) है। जबकि 8 जीबी रैम / 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए यूजर को 629 डॉलर (करीब 42,600 रुपये) चुकाने होंगे।

स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, मिरर ब्लैक और सिल्क व्हाइट लिमिटेड एडिशन रंग में उपलब्ध होगा। बता दें कि ओपन सेल 22 मई से शुरू होगी। इस दौरान दोनों ही ब्लैक कलर वेरिएंट उपलब्ध होंगे। हैंडसेट 21 मई से चुनिंदा पॉप-अप स्टोर में उपलब्ध कराया जाएगा। सिल्क व्हाइट लिमिटेड एडिशन 5 जून से उपलब्ध होगा।

वनप्लस 6 के भारतीय कीमत की अगर बात करें तो इसका खुलासा गुरुवार को होने वाले लॉन्च इवेंटमें होगा। उम्मीद की जा रही है कि भारतीय मार्केट में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये होगी। 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये में बेचा जाएगा। OnePlus 6 भारत में अमेज़न प्राइम मेंबर्स के लिए 21 मई को उपलब्ध होगा।

OnePlus 6 स्पेसिफिकेशन

ड्यूल सिम OnePlus 6 हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलता है। हैंडसेट के लिए आज से ही Android P बिल्ड को उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसमें 6.28 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन होगी। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज़ है। इसके साथ जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं 6 जीबी या 8 जीबी रैम। कंपनी ने नए गेमिंग मोड के बारे में जानकारी दी है और दावा किया है कि यह पुराने गेमिंग डीएनडी मोड से बहुत बेहतर है।

वनप्लस 6 में पिछले हिस्से पर ड्यूल कैमरा सेटअप है। OnePlus 5T की तरह इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स519 सेंसर है। यह एफ/1.7 अपर्चर, ओआईएस और ईआईएस से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएम376के सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाला है। रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। एक स्मार्ट कैपचर मोड भी दिया गया है। वहीं, एचडीआर और पोर्ट्रेट मोड की वापसी हुई है।

OnePlus 6 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह सोनी आईएमएक्स371 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर और ईआईएस से लैस है।  OnePlus ने स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग होने की जानकारी दी है। अब डिवाइस के अंदर ही एक वीडियो एडिटर है। फ्रंट कैमरे से अब यूज़र पोर्ट्रेट मोड का मजा ले पाएंगे।

इसे भी पढ़ें: 128 जीबी स्टोरेज से लैस Huawei Honor 10 भारत में लॉन्च, Flipkart पर 5000 रु तक के डिस्काउंट पर उपलब्ध

OnePlus 6 के तीन स्टोरेज वेरिएंट हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। किसी भी वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर पर जगह मिली है। इसके बारे में 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने का दावा है। OnePlus 6 में जान फूंकने का काम करेगी 3300 एमएएच की बैटरी। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.7x75.4x7.75 मिलीमीटर है और वज़न 177 ग्राम।

टॅग्स :वन प्लसअमेजनइंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया