OnePlus 6 स्मार्टफोन लॉन्च, iPhone X के नॉच और 8 जीबी रैम से होगा लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 17, 2018 12:32 AM2018-05-17T00:32:16+5:302018-05-17T00:32:16+5:30

मार्केट ट्रेंड और यूजर्स की पसंद को देखते हुए कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में भी नॉच डिस्प्ले को शामिल किया है। इसके साथ ही फ्रंट कैमरा, ईयरपीस और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।

OnePlus 6 Announced With A Glass Back and a iPhone X NOTCHED 6.3 Inch Display | OnePlus 6 स्मार्टफोन लॉन्च, iPhone X के नॉच और 8 जीबी रैम से होगा लैस

OnePlus 6 स्मार्टफोन लॉन्च, iPhone X के नॉच और 8 जीबी रैम से होगा लैस

HighlightsOnePlus 6 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हैक्वालकॉम के सबसे पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 का इस्तेमाल हुआ है

नई दिल्ली, 17 मई: आखिरकार सभी खबरों को विराम देते हुए OnePlus ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 को लंदन में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च कर दिया है। वहीं, कंपनी एक दिन बाद ही इस स्मार्टफोन को भारत और चीन में भी लॉन्च करेगी। मार्केट ट्रेंड और यूजर्स की पसंद को देखते हुए कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में भी नॉच डिस्प्ले को शामिल किया है। इसके साथ ही फ्रंट कैमरा, ईयरपीस और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।

फोन में बेजल-लेस डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, कंपनी अपने पुराने OnePlus हैंडसेट की तरह इस फोन में भी क्वालकॉम के सबसे पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 का इस्तेमाल किया है। वनप्लस ने फोन में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन दिया है। इसके अलावा, बेज़ल लेस डिस्प्ले का पूरा फायदा उठाने के लिए नए गेस्चर दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: 128 जीबी स्टोरेज से लैस Huawei Honor 10 भारत में लॉन्च, Flipkart पर 5000 रु तक के डिस्काउंट पर उपलब्ध

OnePlus 6 कीमत

अमेरिका में OnePlus 6 के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज की कीमत 529 डॉलर (करीब 35,800 रुपये) रखी है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 579 डॉलर (करीब 39,200 रुपये) है। जबकि 8 जीबी रैम / 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए यूजर को 629 डॉलर (करीब 42,600 रुपये) चुकाने होंगे।

स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, मिरर ब्लैक और सिल्क व्हाइट लिमिटेड एडिशन रंग में उपलब्ध होगा। बता दें कि ओपन सेल 22 मई से शुरू होगी। इस दौरान दोनों ही ब्लैक कलर वेरिएंट उपलब्ध होंगे। हैंडसेट 21 मई से चुनिंदा पॉप-अप स्टोर में उपलब्ध कराया जाएगा। सिल्क व्हाइट लिमिटेड एडिशन 5 जून से उपलब्ध होगा।

वनप्लस 6 के भारतीय कीमत की अगर बात करें तो इसका खुलासा गुरुवार को होने वाले लॉन्च इवेंटमें होगा। उम्मीद की जा रही है कि भारतीय मार्केट में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये होगी। 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये में बेचा जाएगा। OnePlus 6 भारत में अमेज़न प्राइम मेंबर्स के लिए 21 मई को उपलब्ध होगा।

OnePlus 6 स्पेसिफिकेशन

ड्यूल सिम OnePlus 6 हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलता है। हैंडसेट के लिए आज से ही Android P बिल्ड को उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसमें 6.28 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन होगी। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज़ है। इसके साथ जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं 6 जीबी या 8 जीबी रैम। कंपनी ने नए गेमिंग मोड के बारे में जानकारी दी है और दावा किया है कि यह पुराने गेमिंग डीएनडी मोड से बहुत बेहतर है।

वनप्लस 6 में पिछले हिस्से पर ड्यूल कैमरा सेटअप है। OnePlus 5T की तरह इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स519 सेंसर है। यह एफ/1.7 अपर्चर, ओआईएस और ईआईएस से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएम376के सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाला है। रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। एक स्मार्ट कैपचर मोड भी दिया गया है। वहीं, एचडीआर और पोर्ट्रेट मोड की वापसी हुई है।

OnePlus 6 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह सोनी आईएमएक्स371 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर और ईआईएस से लैस है।  OnePlus ने स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग होने की जानकारी दी है। अब डिवाइस के अंदर ही एक वीडियो एडिटर है। फ्रंट कैमरे से अब यूज़र पोर्ट्रेट मोड का मजा ले पाएंगे।

इसे भी पढ़ें: 128 जीबी स्टोरेज से लैस Huawei Honor 10 भारत में लॉन्च, Flipkart पर 5000 रु तक के डिस्काउंट पर उपलब्ध

OnePlus 6 के तीन स्टोरेज वेरिएंट हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। किसी भी वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर को रियर पर जगह मिली है। इसके बारे में 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने का दावा है। OnePlus 6 में जान फूंकने का काम करेगी 3300 एमएएच की बैटरी। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.7x75.4x7.75 मिलीमीटर है और वज़न 177 ग्राम।

Web Title: OnePlus 6 Announced With A Glass Back and a iPhone X NOTCHED 6.3 Inch Display

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे