128 जीबी स्टोरेज से लैस Huawei Honor 10 भारत में लॉन्च, Flipkart पर 5000 रु तक के डिस्काउंट पर उपलब्ध

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 16, 2018 12:13 PM2018-05-16T12:13:33+5:302018-05-16T12:13:33+5:30

फोन के खासियत की अगर बात करें तो यह एआई फीचर्स से लैस ऑनर 10 स्मार्टफोन में लेटेस्ट ऑक्टा-कोर किरिन 970 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज जैसा खूबियां हैं।

Honor 10 Launched in India With 6GB of RAM and Dual Rear Cameras | 128 जीबी स्टोरेज से लैस Huawei Honor 10 भारत में लॉन्च, Flipkart पर 5000 रु तक के डिस्काउंट पर उपलब्ध

128 जीबी स्टोरेज से लैस Huawei Honor 10 भारत में लॉन्च, Flipkart पर 5000 रु तक के डिस्काउंट पर उपलब्ध

Highlightsहुवावे ब्रांड के Honor 10 स्मार्टफोन भारत में पेशएआई और हाईसिलिकन किरिन 970 प्रोसेसर से है लैस

नई दिल्ली, 16 मई। चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी हुवावे ब्रैंड का Honor 10 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। 16 मई से इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। ऑनर 10 को मंगलवार को लंदन में आयोजित एक इवेंट में पेश किया गया है। वहीं, इससे पहले इस स्मार्टफोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था।

फोन के खासियत की अगर बात करें तो यह एआई फीचर्स से लैस ऑनर 10 स्मार्टफोन में लेटेस्ट ऑक्टा-कोर किरिन 970 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज जैसा खूबियां हैं। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरिया आधारित कस्टम ईएमयूआई 8.1 पर चलता है।

इसे भी पढ़ें: Oppo Realme 1 भारत में 6 जीबी रैम के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 8,990 रुपये से शुरू

Honor 10 India Launch on May 15, will be available exclusivly on Flipkart | Honor 10 एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर होगा उपलब्ध, इस दिन स्मार्टफोन से उठेगा पर्दा

कंपनी ने इंडिया लॉन्च को लेकर पहले ही दो मुख्य तथ्यों का खुलासा कर दिया था। पहला यह 16 मई की रात से उपलब्ध होगा। बता दें कि, ऑनर 10 फ्लिपकार्ट की 'Big Shopping Days Sale' के आखिरी दिन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
 
Honor 10 की भारत में कीमत व लॉन्च ऑफर

भारत में ऑनर 10 की कीमत 32,999 रुपये रखी गई है, जिसमें 6 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। जबकि 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को भारत में नहीं बेचा जाएगा। भारत में फोन के ब्लैक और ब्लू वेरिएंट ही आएंगे।

अब बात करते हैं Honor 10 में मिलने वाले लॉन्च ऑफर की। इसमें 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट के दी जा रही है जो ऑनर और दूसरे स्मार्टफोन से एक्सचेंज करने पर यूज़र को मिलेगी। वहीं, कंपनी दूसरे डिवाइसेज के साथ 3,000 रुपये की रेग्युलर एक्सचेंज वैल्यू भी दे रही है। बता दें कि इस फोन पर मिलने वाला एक्सचेंज ऑफर 16-18 मई तक मिलेंगे। इसके साथ ही ऑनर बजाज फिंज़र्व कार्ड पर नो कॉस्ट EMI की सुविधा दे रही है। जियो ऑफर भी है, जिसमें यूजर को 1,200 रुपये कैशबैक, 100 जीबी अतिरिक्त डेटा और 3,300 रुपये के पार्टनर वाउचर मिलेंगे।


 
Honor 10 स्पेसिफिकेशन

Honor 10 फोन में 5.84 इंच का फुल एचडी+ फुल व्यू डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर हाईसिलिकन किरीन 970 प्रोसेसर है। साथ देते हैं 6 जीबी रैम। एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.1 पर चलता है।  कैमरे की बात करें तो Honor 10 में ड्यूल रियर कैमरे हैं। इसमें 24+16 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं। ड्यूल कैमरा सेटअप को कंपनी ने - एआई कैमरा नाम दिया है।

इसे भी पढ़ें: Amazon Summer Sale: 1000 रुपये से कम में मिल रहे हैं ये 10 शानदार गैजेट्स

Honor 10 में 128 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। इसे कार्ड की मदद से बढ़ाना संभव नहीं होगा। पर्याप्त कनेक्टिविटी विकल्प के साथ हैंडसेट में हेडफोन जैक भी मिलेगा। Honor 10 को पावर देती है 3400 एमएएच की बैटरी। फोन का कुल वजन है 153 ग्राम।

Web Title: Honor 10 Launched in India With 6GB of RAM and Dual Rear Cameras

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे