लाइव न्यूज़ :

Nokia 2.1, 3.1 और 5.1  नए फीचर्स और दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च, मिलेगा Android P अपडेट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 30, 2018 12:34 PM

कंपनी Nokia 2.1, Nokia 3.1 और Nokia 5.1 को इस साल जुलाई तक ग्लोबली पेश किया जाएगा। नोकिया के लॉन्च हुए नए हैंडसेट में से 2 एंड्रॉयड वन फोन है और तीसरा ओरियो के गो एडिशन पर चलता है।

Open in App
ठळक मुद्देनोकिया 5.1 और 3.1 को फुल स्क्रीन डिस्प्ले और नए चिपसेट से अपग्रेड किया गया हैनोकिया 2.1 को भी नए 'अवतार' में लॉन्च किया गया हैNokia 2.1, Nokia 3.1 और Nokia 5.1 को इस साल जुलाई तक ग्लोबली पेश किया जाएगा

नई दिल्ली, 30 मई:  HMD ग्लोबल ने अपने स्वामित्व वाली कंपनी Nokia ब्रांड के तीन बजट स्मार्टफोन को रूस में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने आयोजित एक इवेंट में इन फोन्स को पेश किया है। कंपनी ने इवेंट में Nokia 5.1, Nokia 3.1 और Nokia 2.1 से पर्दा उठाया है। बता दें कि इन फोन को पिछले साल MWC में पेश किया गया था। अब इनके अपग्रेडेड वर्जन को उतारा गया है। कंपनी के ये तीन फोन मिड-रेंज सेगमेंट उपलब्ध कराए गए हैं।

खबरों की मानें तो कंपनी Nokia 2.1, Nokia 3.1 और Nokia 5.1 को इस साल जुलाई तक ग्लोबली पेश किया जाएगा। नोकिया के लॉन्च हुए नए हैंडसेट में से 2 एंड्रॉयड वन फोन है और तीसरा ओरियो के गो एडिशन पर चलता है। इसमें से एंड्ऱ़ॉयड वन पर चलने वाले फोन को 2 साल के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा और तीन साल के लिए सिक्यॉरिटी अपडेट्स दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: ड्यूल रियर कैमरे वाला Meizu 6T बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

नोकिया 5.1 और 3.1 को फुल स्क्रीन डिस्प्ले और नए चिपसेट से अपग्रेड किया गया है। वहीं, नोकिया 2.1 को भी नए 'अवतार' में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने तीनों ही डिवाइस को बजट कैटेगरी के अंदर पेश किए हैं।

Nokia 2.1 के स्पेसिफिकेशन

नया Nokia 2.1 ओएस इंप्रूवमेंट के साथ आया है। नोकिया 1 की तरह Nokia 2.1 अब एंड्रॉयड गो फोन है। पिछले मॉडल से ज्यादा स्पेस अब यूज़र इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा यूज़र को बड़ी स्क्रीन की डिमांड को देखते हुए इसमें डिस्प्ले का आकार 20 फीसदी बढ़ाया गया है। अब डिस्प्ले 5.5 इंच का होगा। लेकिन यह 720 पिक्सल तक ही सीमित रहेगा। कैमरा समान है। 1 जीबी रैम और 8 जीबी का स्टोरेज इसमें रहेगा, जैसा कि एंड्रॉयड गो के लिए पर्याप्त है। बैटरी 4000 एमएएच क्षमता वाली है, जिसके दो दिन तक फोन को ज़िंदा रखने का दावा है। कैमरा डिपार्टमेंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फोन जुलाई महीने से दुनियाभर में उपलब्ध हो जाएगा। इसे पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ ब्लू-कॉपर, ब्लू-सिल्वर और ग्रे-सिल्वर विकल्प में खरीदा जा सकेगा। Nokia 5.1 की शुरुआती कीमत €189 (लगभग 14,800 रुपये) है और यह जुलाई से मिलना शुरू होगा।

Nokia 3.1 के स्पेसिफिकेशन

नया Nokia 3.1 एचएमडी के लाइन-अप का सबसे सफल स्मार्टफोन रहा है। इसका डिस्प्ले बढ़ाकर 5.2 इंच का कर दिया है, जो 720+ पिक्सल का रिजॉल्यूशन लेकर आएगा। अब इसके 2 जीबी/16 जीबी वेरिएंट के अलावा बाज़ार में 3 जीबी/32 जीबी वेरिएंट भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल मिलेगा। जबकि सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल ही रहेगा। Nokia 3.1 को जून से खरीदा जा सकेगा। यह ब्लू-कॉपर, ब्लैक-क्रोम और व्हाइट-आइरन रंग में उपलब्ध रहेगा। अगर इसकी कीमत पर गौर करें तो इसके बेस वेरिएंट यानि 2जीबी रैम की कीमत €139 (लगभग 10,921 रुपये) और 3जीबी रैम वेरिएंट की कीमत €169 (लगभग 13,279 रुपये) है।

इसे भी पढ़ें: 6GB रैम वाले ये 5 दमदार स्मार्टफोन हो सकते हैं आपकी पहली पसंद, सस्ती कीमत और जबरदस्त फीचर्स से है लैस

Nokia 5.1 के स्पेसिफिकेशन

एक तरफ जहां नोकिया 3.1 को पहले से प्रीमियम बना दिया गया है, वहीं Nokia 5.1 इससे एक कदम आगे रहेगा। फुल मेटल बॉडी के साथ फोन में यूज़र को फिंगरप्रिंट सेंसर का लाभ मिलेगा। हार्डवेर में सुधार कर इसकी परफॉरमेंस 40 फीसदी तक सुधारी गई है। डिस्प्ले को भी नए अवतार में पेश किया जाएगा। अपडेटिड Nokia 5.1 में यूज़र को मिलेगा 5.5 इंच का डिस्प्ले और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन। रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का कर दिया गया है, जबकि फ्रंट कैमरा समान रहेगा। Nokia 5.1 का अपग्रेड वर्ज़न जुलाई से उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा। एचएमडी ने कहा है कि रीजन के हिसाब से ड्यूल व सिंगल सिम वेरिएंट भी निकाले जाएंगे।

टॅग्स :नोकिआएचएमडी ग्लोबलऐंड्रॉयड गोऐंड्रॉयड ओरियो
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारNokia Layoffs Festive: त्योहारी सीजन से पहले नोकिया ने बड़ा झटका!, 14000 कर्मचारी बाहर होंगे, बड़े पैमाने पर छंटनी की घोषणा, आखिर क्या है वजह

कारोबाररिलायंस जियो 5जी उपकरण के लिए नोकिया के साथ 1.7 अरब डॉलर का सौदा करने को तैयार

टेकमेनियासरकार की PLI योजना ने रोजगार के खोले दरवाजे, इस वित्तीय वर्ष देश में मोबाइल निर्माण में 1,50,000 नई नौकरियों की उम्मीद

टेकमेनियाएयरटेल अगस्त में शुरू करने जा रहा है 5जी सेवा, 'जिओ धन धना धन' को देगा कड़ी टक्कर

टेकमेनियाइंडिया ट्रैफिक इंडेक्स 2021 रिपोर्ट में खुलासाः स्मार्टफोन पर प्रतिदिन लगभग 5 घंटे खर्च करते हैं भारतीय, देखें आंकड़ा

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनिया2024 में लॉन्च होंगे एप्पल के कई नए उत्पाद, आईफोन-16, विजन प्रो, एप्पल वॉच एक्स और नया आईपैड आएंगे बाजार में

टेकमेनियाTRAI Monthly Customer Figures: वोडाफोन आइडिया को कोई राहत नहीं, 20.44 ग्राहक ने छोड़ दिया साथ, जानें रिलायंस जियो और भारती एयरटेल का हाल

टेकमेनिया2023 में व्हाट्सएप ने भारत में सात करोड़ से अधिक अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया, ये थे कारण

टेकमेनियाखुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए इसरो का अगले 5 वर्षों में 50 सैटेलाइट भेजने का मिशन

टेकमेनियाParliament Passes Telecommunications Bill: फर्जी तरीके से सिम हासिल किया तो तीन साल की सजा और 50 लाख रुपये जुर्माना, 138 साल पुराने टेलीग्राफ अधिनियम निरस्त, जानें क्या हुए बदलाव