ड्यूल रियर कैमरे वाला Meizu 6T बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 30, 2018 10:53 AM2018-05-30T10:53:08+5:302018-05-30T10:53:08+5:30

चीनी स्मार्टफोन निर्माता मेज़ू ने अपने घरेलू बाज़ार में नया बजट स्मार्टफोन मेज़ू एम6टी लॉन्च कर दिया है।

Meizu 6T Budget Smartphone Launched With Dual Rear Cameras: Price, specifications, features | ड्यूल रियर कैमरे वाला Meizu 6T बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

ड्यूल रियर कैमरे वाला Meizu 6T बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

HighlightsMeizu ने स्टोरेज के लिए दो विकल्प दिए हैं- 32 जीबी या 64 जीबीमेज़ू 6टी एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर आधारित फ्लाइम ओएस 6.2 पर चलता है

नई दिल्ली, 30 मई: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मेजू ने अपना लेटेस्ट डिवाइस Meizu 6T को चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल इस फोन को चीन में लॉन्च किया है। स्मार्टफोन को दो रैम वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज साथ ही 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है। जिनकी कीमत क्रमश: 799 चीनी युआन (करीब 8,500 रुपये) और 999 चीनी युआन (करीब 10,600 रुपये) रखी गई है।

फोन को पतले बेजल डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है।  वहीं, इसके सबसे पावरफुल वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज को 1099 चीनी युआन (करीब 11,600 रुपये) में खरीदा जा सकेगा। फिलहाल, भारत में इसके लॉन्च होने की कोई जानकारी नहीं है।

इसे भी पढ़ें: 6GB रैम वाले ये 5 दमदार स्मार्टफोन हो सकते हैं आपकी पहली पसंद, सस्ती कीमत और जबरदस्त फीचर्स से है लैस

Meizu 6T स्पेसिफिकेशन

मेजू एम6टी में 5.7 इंच का एचडी+2.5डी कर्व्ड ग्लास (720x1440 पिक्सल) इन-सेल डिस्प्ले है। यह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट और माली टी860 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। ड्यूल रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएमएक्स278 आरजीबी सेंसर है। इसके साथ जुगलबंदी में 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। इस सेंसर का अपर्चर एफ/2.0 है। फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है, यह एफ/2.0 अपर्चर वाला है। स्मार्टफोन में फेस एई तकनीक और आर्कसॉफ्ट ब्यूटी लॉगरिदम है। ड्यूल सिम (नैनो) मेज़ू 6टी एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर आधारित फ्लाइम ओएस 6.2 पर चलता है।

इसे भी पढ़ें: Vivo X21 स्मार्टफोन 6GB रैम और इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भारत में लॉन्च, 280GB डेटा के साथ मिल रहे कई ऑफर्स

Meizu ने स्टोरेज के लिए दो विकल्प दिए हैं- 32 जीबी या 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी सपोर्ट मौज़ूद है। एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, ग्रेविटी सेंसर और जायरोस्कोप फोन का हिस्सा हैं। इसके अलावा रियर हिस्से पर एमटच फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्मार्टफोन की बैटरी 3300 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 152.3x73x8.4 मिलीमीटर और वज़न 145 ग्राम।

Web Title: Meizu 6T Budget Smartphone Launched With Dual Rear Cameras: Price, specifications, features

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे