6GB रैम वाले ये 5 दमदार स्मार्टफोन हो सकते हैं आपकी पहली पसंद, सस्ती कीमत और जबरदस्त फीचर्स से है लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 30, 2018 07:16 AM2018-05-30T07:16:40+5:302018-05-30T07:16:40+5:30

Xiaomi, Oppo और Coolpad जैसे कंपनियों ने तो इसे बजट स्मार्टफोन में उपलब्ध कराया है जो ज्यादा रैम और कम कीमत के साथ बाजार में बिक्री के लिए मौजूद हैं।

Best Mobile Phones With 6GB RAM available in India 2018 | 6GB रैम वाले ये 5 दमदार स्मार्टफोन हो सकते हैं आपकी पहली पसंद, सस्ती कीमत और जबरदस्त फीचर्स से है लैस

6GB रैम वाले ये 5 दमदार स्मार्टफोन हो सकते हैं आपकी पहली पसंद, सस्ती कीमत और जबरदस्त फीचर्स से है लैस

स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने हैंडसेट की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए पावरफुल प्रोसेसर के साथ ज्यादा से ज्यादा रैम देने की कोशिश करती हैं। बाजार में हमेशा से ही ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर ट्रेंड में रहे हैं। इसी के साथ अब ज्यादा रैम वाले स्मार्टफोन का ट्रेंड चल रहा है। करीब 6 महीने पहले तक स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम होना बड़ी बात मानी जाती थी, लेकिन Xiaomi, Oppo और Coolpad जैसे कंपनियों ने तो इसे बजट स्मार्टफोन में उपलब्ध कराया है।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि किसी भी स्मार्टफोन की स्पीड और परफॉर्मेंस उसके प्रोसेसर और रैम पर निर्भर करता है। इसी के साथ ही फोन में मौजूद ऑपरेटिंग सिस्टम का भी अहम योगदान होता है।  इससे पहले बाजार में ज्यादा रैम वाले स्मार्टफोन ज्यादा कीमत के साथ आते थे। लेकिन वक्त के साथ सस्ते स्मार्टफोन में भी ज्यादा रैम आने शुरू हो गए हैं। हम आपको इस खबर में उन स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो ज्यादा रैम और कम कीमत के साथ बाजार में बिक्री के लिए मौजूद हैं।

इसे भी पढ़ें: Vivo X21 स्मार्टफोन 6GB रैम और इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भारत में लॉन्च, 280GB डेटा के साथ मिल रहे कई ऑफर्स

Oppo Realme 1

इस फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1, 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, 2 गीगाहर्ट्ज का मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर है। यह फोन 3GB रैम/32GB स्टोरेज, 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज और 6GB रैम/128GB स्टोरेज के वेरियंट में मिलेगा। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी। कंपनी का कहना है कि रियलमी 1 में ओप्पो एआई ब्यूटी 2.0 फीचर दिया गया है। हालांकि फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है। वहीं मेमोरी कार्ड के लिए अलग से स्लॉट मिलेगा। इसके अलावा फोन में 3410 एमएएच की बैटरी,  ड्यूल 4G VoLTE सपोर्ट मिलेगा। फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को भी पेश किया गया है, जो 13,990 रुपये कीमत वाला है।

Oppo F3 Plus

इसमें एक 6 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) जेडीआई इन-सेल डिस्प्ले है। इसमें एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 चिपसेट दिया गया है। रियर पर ओप्पो एफ3 प्लस में 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स398 सेंसर है जो 1.4 माइक्रोन पिक्सल्स, ड्यूल-पीडीएफ, अपर्चर एफ/.7 और ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ आता है। ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट पर Oppo F3 Plus के 6 जीबी रैम वेरिएंट को 16,990 रुपये में बेचा जा रहा है। ऑफर के तहत छूट 6,000 रुपये की है।

Xiaomi Redmi Note 5 Pro

Redmi Note 5 Pro में 5.99 इंच की डिस्प्ले दी गई है। Redmi Note 5 Pro की अहम खासियत है स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर। इन सबके अलावा आपके पास चुनने के लिए एक 6 जीबी रैम वेरिएंट भी है। Redmi Note 5 Pro में iPhone X की तरह ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्लस का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। Redmi Note 5 Pro में 20 मेगापिक्सल का शानदार फ्रंट कैमरा दिया गया है। इससे बैकग्राउंट को ब्लर भी किया जा सकता है। रेडमी नोट 5 प्रो में 6GB की LPDDR4X रैम दी गई है। Redmi Note 5 pro में 636 स्नैपड्रेगन प्रोसेसर दिया गया है। यह दुनिया का पहला फोन है जिसमें यह प्रोसेसर दिया गया है। 

Nubia Z17 Mini

भारत में बीते साल नूबिया ज़ेड17 मिनी का लिमिटेड एडिशन भी लाया गया था। Nubia Z17 mini का यह लिमिटेड एडिशन वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। उस वक्त कीमत 21,499 रुपये थी। लेकिन अब इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon India से 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। नूबिया ज़ेड17 मिनी में 5.2 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) फुल एचडी स्क्रीन है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले के साथ आता है। नूबिया ज़ेड17 मिनी एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित नूबिया यूआई 4.0 पर चलता है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में सोनी आईएमएक्स258 सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। ये अपर्चर एफ/2.2, ओआईएस, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग से लैस हैं। इसके अलावा नूबिया ज़ेड17 मिनी में अपर्चर एफ/2.0, 80 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Infinix Zero 5

Infinix Zero 5 में 5.98 इंच का फुल-एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। इसमें 2.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी25 प्रोसेसर दिया गया है। मल्टीटास्किंग को आसान बनाने के लिए मौज़ूद है 6 जीबी रैम। ज़ीरो 5 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। ज़ीरो 5 के पिछले हिस्से पर दो सेंसर हैं। एक 12 मेगापिक्सल का सेंसर है जो एफ/2.0 अपर्चर और ड्यूल एलईडी फ्लैश से लैस है। दूसरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। यह टेलीफोटो लेंस है। इस सेंसर का अपर्चर एफ/2.6 है। फ्रंट पैनल पर हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: BSNL और  पतंजलि ने मिलकर लॉन्च किया 'स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड', 144 रुपये में मिलेगा 2जीबी डेटा

Coolpad Cool Play 6

कूलपैड कूल प्ले 6 स्मार्टफोन में 5.5 इंच एचडी (1080x1920 पिक्सल्स) डिस्प्ले है और यह एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा आधारित कस्टम जर्नी यूआई पर चलता है। इस फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम है। कूलपैड कूल प्ले 6 में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। कूलपैड कूल प्ले 6 में रियर पर 13 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं, जो अपर्चर एफ/2.0, डुअल-टोन, डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। और एचडीआर व 4के वीडियो सपोर्ट करते हैं। फोन के फ्रंट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है। बीते साल सितंबर महीने में कूलपैड कूल प्ले 6 हैंडसेट को लॉन्च किया गया था। इस हैंडसेट को 14,999 रुपये में पेश किया गया था। यह अब भी इसी कीमत में अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है।

Web Title: Best Mobile Phones With 6GB RAM available in India 2018

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे