लाइव न्यूज़ :

दिमाग पढ़ने वाली चिप करेगी अल्जाइमर के इलाज में मदद, एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक कर रही चिप पर काम

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 30, 2020 7:58 AM

यह चिप रिमूवेबल पॉड से जुड़ी होंगी, जिन्हें कान के पीछे लगाया जाएगा और यह वायरलेस कनेक्टिविटी के मध्यम से दूसरे डिवाइस से कनेक्ट होंगी.

Open in App
ठळक मुद्देएलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक इंसानी दिमाग पढ़ने वाली चिप पर काम कर रही है।इस चिप का सबसे ज्यादा फायदा अल्जाइमर के रोगियों को होगा।

सैन फ्रांसिसको। ऐंसी एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक पिछले कई सालों से इंसानी दिमाग पढ़ने वाली चिप पर काम कर रही है और अब कंपनी ने सूअर के दिमाग में इस चिप को लगाकर प्रयोग किया है. इस चिप का सबसे ज्यादा फायदा अल्जाइमर के रोगियों को होगा. साथ ही मेमोरी लॉस, सुनने की क्षमता खोना, अवसाद और अनिद्रा जैसी समस्याओं को हल कर सकती है. न्यूरालिंक ने सिक्के की साइज की चिप का प्रदर्शन सूअर की दिमाग में लगाकर किया है. सूअर की दिमाग में यह चिप पूरे दो महीने रहा है.

न्यूरालिंक का मकसद इंसानी दिमाग को बिना किसी वायर से पढ़ना है. कुछ वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि यह प्रयोग न्यूरोलॉजिकल स्थितियों को ठीक करने में मदद कर सकता है और पैरालिसिस वाले लोगों को कंप्यूटर माउस को नियंत्रित करने में मदद प्रदान कर सकता है.

एलन मस्क ने वेबकास्ट में कहा कि प्रयोग के दौरान तीन सूअरों को लाया गया था जिनमें से एक सूअर ने काफी मदद की जिसका नाम गैटर्ड है. प्रयोग के दौरान सूअर को खाना दिया गया और उस दौरान उसकी दिमागी हालत को पहली बार लाइव देखा गया.

कंपनी द्वारा दिखाए प्रजेंटेशन के मुताबिक कंपनी ने इस चिप का प्रयोग 19 अलग-अलग जानवरों पर किया है जिनकी सफलता की दर 87 फीसदी रही है. इस चिप की साइज करीब आठ मिलीमीटर है. बता दें कि एलन मस्क की इस कंपनी न्यूरालिंक की स्थापना साल 2016 में हुई थी. एलन मस्क को दुनिया का चौथे सबसे अमीर शख्स के रूप में जाना जाता है. अरबपति उद्यमी मस्क की अन्य कंपनियों में टेस्ला और स्पेसएक्स शामिल हैं.

हेडफोन को पूरी तरह से खत्म कर देगी :

इसी साल जुलाई में न्यूरालिंक ने कहा था कि वह एक खास ब्रेन चिप पर काम कर रही है, जो आने वाले समय में हेडफोन को पूरी तरह से खत्म कर देगी. इस चिप को इंसान के दिमाग में इम्प्लांट किया जाएगा. वहीं, मस्क ने कंप्यूटर वैज्ञानिक ऑस्टिन हॉवर्ड से ट्विटर पर बात करते हुए कहा था कि चिप के जरिए यूजर्स के दिमाग तक संगीत पहुंचेगा. लोग संगीत सुनने के साथ म्यूजिक स्ट्रीम कर सकेंगे और साथ ही चिप से यूजर्स डिप्रेशन जैसी बीमारियों से भी छुटकारा पा सकेंगे.

ऐसे करेगी काम :

न्यूरालिंक तकनीक को इंसान के दिमाग से चिप और इलेक्ट्रोड थ्रेड के जरिए कनेक्ट किया जाएगा. यह चिप रिमूवेबल पॉड से जुड़ी होंगी, जिन्हें कान के पीछे लगाया जाएगा और यह वायरलेस कनेक्टिविटी के मध्यम से दूसरे डिवाइस से कनेक्ट होंगी. इसके जरिए यूजर्स को दिमाग की सही जानकारी सीधा उनके स्मार्टफोन पर मिलेगी.

टॅग्स :एलन मस्कलोकमत समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारटेक सेक्टर में 2024 के शुरू के 4 महीने में करीब 80 हजार कर्मियों की हुई छुट्टी, यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट

कारोबारभारत यात्रा टालने के बाद एलन मस्क का चीन में सरप्राइज विजिट, जानें क्या है कंपनी का पूरा प्लान

कारोबारX launch TV App: यूट्यूब के लिए सामने आई ये बड़ी चुनौती, अब एक्स भी लॉन्च करने जा रहा टीवी ऐप

कारोबारएलन मस्क का भारत दौरा स्थगित, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी योजना

विश्वपाकिस्तान में 'एक्स' अस्थायी रूप से बैन, मंत्रालय ने बताया क्यों उठाया ये बड़ा कदम

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियावैश्विक आंकड़े 75% की तुलना में भारत में 92% नॉलेज वर्कर्स एआई का करते हैं उपयोग

टेकमेनियाReliance Jio launches Rs 888: जियो धमाका, ₹888 की कीमत पर बेहतरीन OTT स्ट्रीमिंग प्लान पेश, कैसे उठाएं फायदा

टेकमेनियाOpenAI Chat GPT-4o: गूगल से पहले OpenAI ने ये नया वर्जन किया लॉन्च, GPT-4o करेगा अब आपका ये खास काम

टेकमेनियाBSNL to launch 4G services: लो जी हो जाएं तैयार!, स्वदेशी प्रौद्योगिकी पर आधारित 4जी सेवाएं अगस्त में होगी लॉन्च, बीएसएनएल ने कसी कमर, जानें क्या होगा असर

टेकमेनियाBajaj Pulsar 400 Launch: लॉन्च से पहले 'बजाज पल्सर 400' की जानकारी लीक, जानें प्रीमियम बाइक की खासियत