पाकिस्तान में 'एक्स' अस्थायी रूप से बैन, मंत्रालय ने बताया क्यों उठाया ये बड़ा कदम
By आकाश चौरसिया | Published: April 17, 2024 04:40 PM2024-04-17T16:40:39+5:302024-04-17T16:48:46+5:30
इस साल फरवरी, 2024 में पाकिस्तानी यूजर्स को 'एक्स' प्लेटफॉर्म पर कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा और इस कारण पाकिस्तान सरकार ने इस प्लेटफॉर्म पर बैन लगाने का बड़ा कदम उठाया था

फाइल फोटो
नई दिल्ली: पाकिस्तान गृह मंत्रालय ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा का खतरादेखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' को फरवरी में बैन किया था। इस बात की पुष्टि पाकिस्तान गृह मंत्रालय की ओर से बुधवार को की गई है। माना जा रहा है कि यह पाबंदी लंबे समय तक जारी रह सकती है।
इस साल फरवरी, 2024 में यूजर्स को एक्स प्लेटफॉर्म पर कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा और इस कारण पाकिस्तान सरकार ने ऐसा कड़ा कदम उठाया था। पाकिस्तान गृह मंत्रालय ने लिखित आदेश में बुधवार को जारी किया। इस खबर की पुष्टि भी गृह मंत्रालय ने की है।
रॉयटर्स द्वारा सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, "पाकिस्तान सरकार ने कहा कि यहां यह उल्लेख करना बहुत प्रासंगिक है कि पाकिस्तान सरकार के वैध निर्देशों का पालन करने और अपने प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग के संबंध में चिंताओं को दूर करने में 'एक्स' की विफलता के कारण प्रतिबंध लगाना जरूरी हो गया। अभी इस पाबंदी पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने कुछ आधिकारिक तौर पर नहीं कहा है"।
गौरतलब है कि एक्स के मालिक एलन मस्क ने हाल में बताया कि वो यूजर्स के लिए पेड टियर लेकर आ रहे हैं। इसके बाद नई पोस्ट लिखने, उत्तर देने या यहां तक कि प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट को लाइक करने पर अब कंपनी यूजर्स पर चार्ज करेगी। मस्क ने बताया कि उन्होंने ये कदम फर्जी अकाउंट्स पर रोक लगाने के लिए उठाया है। मस्क ने आगे कहा था कि स्पैम और बॉट एक्स पर एक बड़ा खतरा है और उन्हें लगता है कि इनकी वृद्धि को रोकने का एकमात्र तरीका प्लेटफॉर्म पर नए लोगों से शुल्क लेना है।