ऑनलाइन वीडियो शेयर करने वाली साइट YouTube का इस्तेमाल हर उम्र के लोग करते हैं। यूट्यूब का इस्तेमाल आप मोबाइल और डेस्कटॉप पर भी कर सकते हैं। लेकिन यूट्यूब के कुछ मजेदार और काम के ट्रिक्स जिसे कम ही लोग जानते हैं। यूट्यूब पर मजेदार तरीके से वीडियो देखने लिए कई शॉर्टकट भी मौजूद है। आज हम आपको ऐसे ही 10 शॉर्टकट बताने जा रहे हैं जो आपकी यूट्यूब देखने के अनुभव को और मजेदार बनाएंगी।
YouTube के ये हैं मजेदार शॉर्टकट
1. यूट्यूब में वीडियो प्ले होने के दौरान कीबोर्ड में J प्रेस करते ही वीडियो 10 सेकंड के लिए पीछे हो जाएगी।
2. वहीं, वीडियो को 10 सेकंड आगे ले जाने के लिए आप L key का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Instagram के इन ट्रिक्स को यूज कर आप भी बन सकते हैं स्टार, फोटोज पर मिलेंगे खूब लाइक
3. किसी काम को करने के दौरान अगर आप वीडियो को Pause करना चाहते हैं तो कीबोर्ड में K को प्रेस करें। वहीं, वीडियो को Play करने के लिए भी K बटन को प्रेस करें।
4. कीबोर्ड में 1 से 9 तक की Key वीडियो को आगे बढ़ाने में काम आती है।
5. वीडियो प्ले के दौरान अगर आप 0 नंबर को प्रेस करते हैं तो आप फिर से वीडियो की शुरुआत में पहुंच जाएंगे।
6. वीडियो में आवाज बढ़ाने के लिए Up Key (↑) और आवाज कम करने के लिए Down key (↓) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
7. वीडियो को लैपटॉप में Full screen में देखने के लिए आप F बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
8. लैपटॉप में Esc key का इस्तेमाल कर आप Full screen से नॉर्मल स्क्रीन में वीडियो देख सकते हैं।
9. अगर आप पहले वीडियो से दूसरे वीडियो में जाना चाहते हैं तो Shift+N key का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: मोबाइल से डिलीट हुए फोटोज और वीडियो को इस तरह से करें रिकवर
10. यूट्यूब में पिछले वीडियो में जाने के लिए आप Shift+P बटन साथ में प्रेस करें।
इन शॉर्टकट का इस्तेमाल कर आप यूट्यूब के स्टार बन सकते हैं।