Instagram के इन ट्रिक्स को यूज कर आप भी बन सकते हैं स्टार, फोटोज पर मिलेंगे खूब लाइक

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 19, 2018 05:59 PM2018-02-19T17:59:02+5:302018-02-19T18:01:09+5:30

हम इंस्टाग्राम के 5 ट्रिक्स और शॉर्टकट के बारे में बताने जा रहे हैं। ये ट्रिक्स आपको दूसरे यूजर्स के मुकाबले ज्यादा पॉपुलर बनाएंगी।

instagram tips shortcuts that are useful for social media | Instagram के इन ट्रिक्स को यूज कर आप भी बन सकते हैं स्टार, फोटोज पर मिलेंगे खूब लाइक

Instagram के इन ट्रिक्स को यूज कर आप भी बन सकते हैं स्टार, फोटोज पर मिलेंगे खूब लाइक

फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम अब यूजर्स की पहली पसंद बनता जा रहा है। यूजर्स अब फेसबुक के मुकाबले इंस्टाग्राम में ज्यादा समय बिताते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, सोशल नेटवर्किंग साइट्स में तीसरा और सबसे पॉपुलर नंबर पर इंस्टाग्राम है। इंस्टाग्राम का इतने सालों से इस्तेमाल करने के बाद भी कुछ ऐसी चीजें है जो यूजर्स को नहीं मालूम होती है। अगर आप भी इंस्टाग्राम यूजर हैं और इंस्टा पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं, तो यहां आपको हम इंस्टाग्राम के 5 ट्रिक्स और शॉर्टकट के बारे में बताने जा रहे हैं। ये ट्रिक्स आपको दूसरे यूजर्स के मुकाबले ज्यादा पॉपुलर बनाएंगी।

आइये जानते हैं इन शॉर्टकट्स के बारे में...

इंस्टाग्राम में अपने एकाउंट को बनाएं प्राइवेट

अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपके एकाउंट में होने वाले अपडेट और पोस्ट पब्लिकल दिखाई दें तो ऐसा मुमकिन है। इसके लिए अपने प्रोफाइल में ऊपर दायीं ओर 3 डॉट दिखाई देंगे, इस पर क्लिक करें जो ऑप्शन दिखाई देंगे उसमें से आपको प्राइवेसी ऑप्शन को ऑन करना होगा।

इसे भी पढ़ें: Idea का यह प्लान एयरटेल और जियो का देगा टक्कर, मिल रहा अनलिमिटेड कॉल, डाटा और SMS

इंस्टाग्राम में इस्तेमाल करें फिल्टर्स एंड मोड्स

इंस्टाग्राम में नॉर्मल, सुपरजूम, रिवाइंड और हैंड फ्री जैसे कई अलग मोड्स शामिल किए गए है। इनका इस्तेमाल करने के लिए आपको सिर्फ शटर बटन के नीचे के हिस्से को दायीं ओर से बायीं ओर स्क्रॉल करके बदल सकते है।

इंस्टाग्राम में चेक करें दूसरों की एक्टिविटी

आप इंस्टाग्राम पर देख सकते है कि आपके दोस्त किसे फॉलो कर रहे है। सिर्फ इतना ही, आप उनके कमेंट्स और लाइक की हुई पोस्ट भी देख सकते है। ऐसा करने के लिए आपको सिर्फ Heart शेप में बने ऑप्शन को टैप करना होगा और ये आपको उनकी पोस्ट के कमेंट और लाइक दिखायेगा। इसके अलावा, आप दायीं ओर स्वाइप करके अपने फ्रेंड्स की एक्टिविटी देख सकते है।

इंस्टाग्राम में फ्रेंड्स को करें इनवाइट

इंस्टाग्राम पर आप अपने फेसबुक से जुड़ें दोस्तों और फोन कॉन्टैक्ट वाले दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इनवाइट कर सकते हो। दोस्तों को इनवाइट करने के लिए अपने प्रोफाइल पर जाएं। प्रोफाइल के ऊपर दायीं ओर आपको तीन डॉट नजर आएंगे उन पर क्लिक करें। यहां आपको इनवाइट फ्रेंड्स का ऑप्शन नजर आएगा उसे सेलेक्ट करें।

इसे भी पढ़ें: Facebook हटाएगा 'टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन' से बग

इंस्टाग्राम में दायीं ओर स्वाइप कर बनाएं स्टोरी

अगर आप इंस्टाग्राम से फोटो क्लिक करना चाहते है तो ऐप में कैमरा ओपन करने के लिए आपको प्रोफाइल में जाना होगा। अब दायीं ओर स्वाइप करने से कैमरा खुल जाएगा। अब आप कैमरा से वीडियो और फोटो क्लिक कर सकते है और उसकी स्टोरी बना सकते है।

Web Title: instagram tips shortcuts that are useful for social media

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे