लाइव न्यूज़ :

गोरखपुर और फूलपुर समेत इन सीटों पर उप-चुनाव की अधिसूचना जारी, 11 मार्च को होंगे मतदान

By आदित्य द्विवेदी | Published: February 09, 2018 1:26 PM

चुनाव आयोग ने यूपी की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा और बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अलावा बिहार के भभुआ और जहानाबाद विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होंगे। 11 मार्च को मतदान होगा और 14 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Open in App

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनाए गए और केशव प्रसाद मौर्य को उपमुख्यमंत्री चुना गया। दोनों नेताओं के प्रदेश सरकार में शामिल होने से गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट खाली हो गई थी। इन सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। शुक्रवार को चुनाव आयोग से जारी की गई नोटिस के अनुसार इन दोनों लोकसभा सीटों पर 11 मार्च को मतदान और 14 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे। बता दें कि दोनों सीटों पर 22 मार्च तक चुनाव कराए जाने थे।

बिहार की एक लोकसभा सीट और दो विधानसभाओं पर भी उपचुनाव

गोरखपुर और फूलपुर के साथ बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर उपचुनाव करवाए जाएंगे। इसके अलावा भभुआ और जहानाबाद विधानसभाओं के उपचुनाव भी होने हैं। चुनाव आयोग ने उपचुनाव की अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि इन सीटों पर उम्मीदवारों के नामांकन की आखिरी तारीख 20 फरवरी है। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 23 फरवरी निर्धारित की गई है। 11 मार्च को मतदान और 14 मार्च को नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी। आयोग के मुताबिक गोरखपुर और फूलपुर सहित बिहार की एक लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीटों पर वीवीपैट वाली ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा।

आदित्यनाथ 1998 से लोकसभा में गोरखपुर का पांच बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि भोजपुरी अभिनेता रवि किशन गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए उत्सुक हैं। सितंबर 2017 में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद अररिया सीट खाली हो गई थी।

बीजेपी विधायक आनंद भूषण पांडे के निधन के बाद भभुआ और राजद विधायक मुंद्रिका सिंह यादव के निधन के बाद जहानाबाद विधानसभा सीट रिक्त हुई है। निर्वाचन आयोग ने कहा कि पांचों सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 23 फरवरी है। संबंधित जिलों में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी।

बीजेपी की तैयारियां जोरों पर

उपचुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। बीजेपी के पास सीट बचाने की चुनौती है इसलिए पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन के मुताबिक गोरखपुर लोकसभा की जिम्मेदारी कौशलेंद्र सिंह, अनूप गुप्ता और विधायक राम चौहान को सौंपी गई है। वहीं फूलपुर लोकसभा उपचुनाव की जिम्मेदारी बीजेपी ने प्रदेश के मंत्री गोविंद शुक्ल, अमर पाल मौर्य और विधायक भूपेश चौबे को सौंपी गई है। ये सभी पदाधिकारी आगामी उपचुनाव तक इन लोकसभा क्षेत्रों में ही रहेंगे। इन सीटों पर बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष जोड़तोड़ भी कर सकता है।

इन दो क्षेत्रों पर विशेष मेहरबानी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी की योगी सरकार ने इन दो लोकसभा सीटों पर चुनाव के मद्देनजर विशेष ध्यान दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले एक सफ्ताह में दो बार गोरखपुर का दौरा कर करोड़ों की सौगात दे चुके हैं। वहीं उन्होंने ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठककर चुनाव तैयारियों का जायजा भी लिया है। केशव प्रसाद मौर्य भी गंगापार इलाके में विशेष ध्यान दिया है। हालांकि अभी तक उम्मीदवारों के नाम पर कोई फैसला नहीं हुआ है।

टॅग्स :उप-चुनाव 2018गोरखपुरफूलपुरयोगी आदित्यनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPM MODI IN UP: इज्जत बचाने के लिए अब कांग्रेस ने मिशन 50 रखा, पीएम मोदी बोले- कैसे भी करके पूरे देश में 50 सीटें मिल जाएं, देखें वीडियो

भारत"बुलडोजर कहां चलाना है ये यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से सीखिए": इंडी गठबंधन से बोले पीएम मोदी, देखें वीडियो

भारतLok Sabha Elections 2024: "केजरीवाल का जेल में दिमाग खत्म हो गया है, उन्होंने उस कांग्रेस को गले लगाया, जिसका अन्ना हजारे ने विरोध किया था'', योगी आदित्यनाथ ने कहा

भारतयोगी का केजरीवाल पर पलटवार, कहा- विचारधारा के लिए सत्ता छोड़ने में दोबारा नहीं सोचेंगे

भारतNarendra Modi In Azamgarh: 'देश-विदेश से जो भी ताकत इकट्ठी करनी है कर लो, सीएए खत्म नहीं कर सकते', पीएम मोदी ने दी चेतावनी

राजनीति अधिक खबरें

भारतVIDEO: 'मैं AAP को वोट दूंगा, अरविंद केजरीवाल कांग्रेस को वोट देंगे', दिल्ली की एक चुनावी रैली में बोले राहुल गांधी

भारत'मोदी सरकार पाकिस्तान के परमाणु बमों से नहीं डरती, पीओके वापस लेंगे', झांसी में बोले अमित शाह

भारतUP Lok Sabha election 2024 Phase 5: राजनाथ, राहुल और ईरानी की प्रतिष्ठा दांव पर!, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, कैसरगंज, फैजाबाद, कौशांबी सीट पर 20 मई को पड़ेंगे वोट

भारतस्वाति मालीवाल को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़क गए दिग्विजय सिंह, बोले- मुझे इस बारे में कोई बात नहीं करनी

भारतUP Lok Sabha Elections 2024: भाजपा को आखिर में 400 पार की आवश्‍यकता क्‍यों पड़ी, स्वाति मालीवाल को लेकर पूछे सवाल का दिग्विजय सिंह ने नहीं दिया जवाब