नई दिल्ली, 13 जून: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को तलाक पीड़ित महिलाओं को इफ्तार पार्टी दिया। उनके इस इफ्तार पार्टी में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रविशंकर प्रसाद, स्मृति इरानी सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी आज ही इफ्तार पार्टी रखी है। मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को इफ्तार से पहले राहुल गांधी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष की इफ्तार राजनीतिक लाभ के लिए है।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इफ्तार के आयोजन को लेकर वह कांग्रेस के साथ किसी तरह की स्पर्धा नहीं कर रहे हैं।गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी दो वर्षों के अंतराल के बाद इफ्तार दे रही है। नकवी ने कहा, 'राहुल गांधी राजनीतिक लाभ के लिए इफ्तार का आयोजन कर रहे हैं। बहरहाल, मैं जरूररमंद लोगों के लिए इफ्तार दे रहा हूं। वैसे, हम उनके साथ किसी तरह की स्पर्धा नहीं कर रहे हैं।'
वैसे, यह पहली बार है कि सरकार के किसी मंत्री या बीजेपी के किसी नेता की तरफ से विशेष तौर पर मुस्लिम महिलाओं के लिए इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है।बता दें कि तीन तलाक के मुद्दे पर बीजेपी और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी मुखर रहे हैं। इसके खिलाफ सरकार एक विधेयक भी लाई है, हालांकि अभी इसको सिर्फ लोकसभा में ही पारित किया जा सका है। पिछले साल उच्चतम न्यायालय ने तलाक-ए-बिद्दत को 'असंवैधानिक' और 'गैरकानूनी' करार दिया था।