1 / 5मिस्र में एक Cairo spa नाम का स्पा है। यहां लोग स्नेक मसाज के लिए आते हैं। (फोटो: Twitter)2 / 5स्पा के मालिक और मालिश करने वाले सफवत सेदकी कहते हैं कि स्नेक मसाज 'मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द' को कम करने के साथ ब्लड सर्कुलेशन को भी बेहतर करने में मदद करता है।(फोटो: Twitter)3 / 5यहां लोग दूर-दूर इस मसाज को को लेने आते हैं। Cairo Spa में स्नेक मसाज लेने आए एक शख्स ने बताया कि जब उनके शरीर पर सांपों को छोड़ा गया तो वे काफी घबरा गए थे।(फोटो: Twitter) 4 / 5हालांकि, कुछ ही देर बाद उनका डर निकल गया। मसाज पूरी होने के बाद शख्स ने बताया कि वह पहले काफी बेहतर महसूस कर रहा था क्योंकि उसकी थकावट, बॉडी पेन और स्ट्रेस सब खत्म हो गया।(फोटो: Twitter)5 / 5पोर्ट्स के मुताबिक, स्नेक मसाज की जानकारी स्पा के ग्राहक डिया जेन को इंटरनेट पर मिली है। ग्राहक का कहना है की जब उनकी पीठ पर सांपो को छोड़ा गया, तो बहुत ही शानदार अनुभव हुआ और उन्हें काफी राहत मिली। (फोटो: Twitter)