1 / 9ब्रिटेन के सबसे मोटे आदमी टाइटल हासिल कर चुके बैरी ऑस्टिन ने 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।2 / 9ऑस्टिन पिछले कुछ साल से सांस लेने की तकलीफ और संक्रमण की परेशानियों से जूझ रहे थे। 3 / 9बेहद विनम्र स्वभाव वाले बर्मिंघम निवासी बैरी ऑस्टिन कॉमेडी सीरियल में भी काम कर चुके थे। एक वक्त उनकी डाइट रोजाना 29 हजार कैलोरी थी और वजन लगभग 450 किलो था।4 / 9ऑस्टिन नाश्ते में छह पोर्क सॉसेज, तीन हैश ब्राउन, छह फ्राई अंडे, छह बेकन, पांच बटर टोस्ट खाते थे।5 / 9इसके बाद मछली और चिप्स के दो बड़े पैकेट, फैमिली साइज की स्ट्रॉबेरी ट्रिफल उनके लंच का हिस्सा होते थे।6 / 9वहीं डिनर में ऑस्टिन चिकन के 9 पैकेट, छह प्लेट चावल, चार बड़े नान ब्रेड खाने के अलावा डेली 12 लीटर सोडा और बीयर के 40 पाइंट भी पी जाते थे।7 / 9बता दें कि बचपन में ऑस्टिन का वजन सामान्य ही था, लेकिन बाद में जरूरत से ज्यादा खाने की वजह से उनका वजन लगातार बढ़ता चला गया।8 / 9कैब ड्राइवर रह चुके ऑस्टिन ने वजन कम करने के लिए ऑपरेशन भी कराया था।9 / 9साल 2012 में शादी के लिए उन्होंने 127 किलो वजन कम किया था, जिसके बावजूद उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होती रहीं।