1 / 8हाल ही में टीना दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं जो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। 2 / 8इन तस्वीरों में टीना दत्ता ब्लैक मोनॉकनी में बेहद सिजलिंग पोज देते हुए नजर आ रहीं हैं। टीना दत्ता इन दिनों मालदीव वेकेशन पर मस्ती की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं।3 / 8टीना दत्ता एक बार फिर से अपनी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर कर सुर्खियां बटोर रही हैं।4 / 8 इन दिनों मालदीव टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेस्ट हॉलीडे डेस्टीनेशन बन गया है। टीना दत्ता के अलावा कई और टीवी और फिल्म सेलेब्स भी मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं।5 / 8टीना दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में वर्ष 1996 में टीवी शो सिस्टर निवेदिता से की थी।6 / 8साल 2009 में उन्होंने टीवी सीरियल उतरन में लीड रोल प्ले किया। इस टीवी शो से वह टेलीविज़न इंडस्ट्री की शीर्ष अभिनेत्रियों में शामिल हो गई।7 / 8टीना दत्ता इन तस्वीरों में मालदीव बीच पर साइकिल चलाते हुए भी नजर आ रही हैं।8 / 8टीना दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। टीना दत्ता के इंस्टाग्राम पर 2.6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।