1 / 8सुरभि चंदना एक टेलीविजन अभिनेत्री हैं, सुरभि चंदना का जन्म 11 सितम्बर 1989 को मुंबई में हुआ था।2 / 8सुरभि चंदना अपने करियर की शुरुआत में कई विज्ञापन-शूट और टेलीविजन विज्ञापन किए।3 / 8सुरभि चंदना साल 2009 में SAB टीवी की तारक मेहता का उल्टा चश्मा में स्वीटी का किरदार निभाया।4 / 8सुरभि चंदना ने 2016 से 2018 तक स्टार प्लस के इश्कबाज़ में अन्निका त्रिवेदी का किरदार निभाया।5 / 8सुरभि चंदना ने कई पुरस्कार जीते जिसमें इंडियन टेलीविज़न अकादमी अवार्ड, गोल्ड अवार्ड और लायंस गोल्ड अवार्ड शामिल हैं।6 / 8साल 2019 में सुरभि स्टार प्लस के शो संजीवनी में डॉ. ईशानी का किरदार निभा रही हैं जिसमे उनके अपोजिट नमित खन्ना नजर आ रहे हैं।7 / 8हाल ही में सुरभि चंदना ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सुरभि चंदना बेहद खूबसूरत अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं।8 / 8सुरभि चंदना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सुरभि चंदना के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।