1 / 7ससुराल सिमर का टीवी शो के एक्टर मनीष रायसिंह के फैन्स के लिए खुशखबरी है2 / 7 मनीष रायशिंघन (Manish Raisinghan) और संगीता चौहान (Sangeita Chauhaan) 30 जून, 2020 को शादी करने वाले है3 / 7मनीष और संगीता एक दुसरे को करीब दो सालों से डेट कर रहे है4 / 7 अब अंधेरी के एक गुरुद्वारा में विवाह बंधन में बंधने वाले है5 / 7 कोरोना वायरस के वजह से शादी में केवल 5 लोग शामिल होने वाले है।6 / 7 मनीष और संगीता शो एक श्रृंगार- स्वाभिमान के सेट पर मिले थे और फिर धीरे धीरे दोनों को प्यार हो गया7 / 7मनीष रायसिंह अपनी बेस्ट फ्रेंड और बालिका वधू की एक्ट्रेस अविका गौर के बर्थडे(30 जून) पर शादी कर रहे हैं। टीवी शो ससुराल सिमर का के दौरान मनीष रायसिंह और अविका गौर के लिंकअप की खूब खबरें आई थीं