1 / 8हाल ही में देवोलीना भट्टाचार्य ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ साझा की हैं, जो बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं।2 / 8इन तस्वीरों में देवोलीना भट्टाचार्य चादर लपेट कर बेहद ग्लैमरस अंदाज में पोज देते नजर आ रही हैं। देवोलीना भट्टाचार्य ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर फैंस के बीच चर्चा में बने रहने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देती हैं।3 / 8देवोलीना भट्टाचार्य की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि 'गोपी बहू' बदल गई हैं, अब वे बहू से बेब हो गई हैं। 4 / 8देवोलीना भट्टाचार्य ने इस तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जिंदगी एक आर्थ है, जिसे बिना मिटाए बनाना है।' 5 / 8देवोलीना भट्टाचार्य सोशल मीडिया पर कभी अपने ट्रेडिशनल लुक, कभी ग्लैमरस अंदाज तो कभी बोल्ड अवतार में तहलका मचाती रहती हैं।6 / 8देवोलीना भट्टाचार्य एक भारतीय अभिनेत्री व एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृतक हैं। वह स्टार प्लस के शो 'साथ निभाना साथिया' में अपने किरदार 'गोपी' के लिए लोकप्रिय हैं। 7 / 8जिया मानिक के चले जाने के बाद देवोलीना भट्टाचार्य को रातो रात 'साथ निभाना साथिया' के लिए चुना गया था। 2016 में टेलीविजन की सबसे पॉपुलर बहू कैटेगरी के लिए देवोलीना ने जी गोल्ड अवार्ड जीता।8 / 8देवोलीना भट्टाचार्य सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। देवोलीना भट्टाचार्य के इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।