1 / 8टीवी के कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 12 की शुरुआत हो चुकी है और पहले ही दिन से घरवालों के बीच बहस की चिंगारी पनपती नजर आ रही है।2 / 8इस दौरान श्रीसंत का गुस्सा खान बहनों के द्वारा किए गए प्रैंक को लेकर और भी बढ़ता नजर आ रहा है।3 / 8इसी बीच कल यानि सीजन 12 के दूसरे दिन श्रीसंत ने घर में खान बहनों और शिवाशीष मिश्रा के द्वारा किए गए प्रैंक का बदला लेने के लिए बजर बजाया।4 / 8बता दें बजर को बजानें के बाद सामने वाली जोड़ी यानि श्रीसंत के द्वारा चुनी गई जोड़ी (सौरभ पटेल व शिवाशीष मिश्रा) को खुद से कमजोर साबित करना था।5 / 8इसके बाद श्रीसंत से यह कहकर बात को बदल दिया कि उन्हें इस जोड़ी में पिछले 48 घंटों में कोई कमी नजर नहीं आई।6 / 8वहीं बिग बॉस ने सीजन 12 में दिए गए पहले टास्क को भी रद्द कर दिया।7 / 8जिसके बाद सभी घरवालों का नजरिया श्रीसंत के लिए बदलता नजर आया और श्रीसंत ने माइक उतार कर घर से बाहर जाने की धमकी देते हुए भी नजर आए।8 / 8आज के नए एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा की आखिर श्रीसंत का फैसला घरवालों के खिलाफ होता है या वो घरवालों से माफी मांगते नजर आएंगे।