1 / 8टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान इन लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर अपनी बोल्ड अदाओं से फैंस को घायल कर रही हैं।2 / 8हाल ही में हिना खान ने कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था।3 / 8कुछ दिनों पहले हिना अपनी फैमिली और अपने फ्रेंड्स के साथ स्विटजरलैंड में हॉलिडे एन्जॉय करने गई थीं।4 / 8कान फिल्म फेस्टिवल में जलवा दिखने के बाद हिना ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइन' का पोस्टर भी रिलीज़ किया था।5 / 8हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से की थी।6 / 8इसके बाद हिना सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आईं।7 / 8हिना इस समय टीवी सीरियल 'कसौटी जिदगी की 2' में नजर आ रही हैं।8 / 8इस सीरियल में हिना के 'कोमोलिका' किरदार को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।