आसिम रियाज ने खरीदी करोड़ों की अपनी ड्रीम कार, सोशल मीडिया पर शेयर की Photo
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 9, 2020 08:44 IST2020-07-09T08:44:37+5:302020-07-09T08:44:37+5:30

बिग बॉस 13 के फेम आसिम रियाज़ इन दिनों बेहद खुश है और उनकी इस खुशी का करण है उनकी नई ड्रीम कार।

आसिम ने अपने सपनों की कार बीएमडब्ल्यू 5 एम सीरीज़ ख़रीदी है, जिसके बाद उनकी खुशी का ठीकाना नहीं है।

सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी नई कार की कुछ तस्वीरे शेयर की है जिसके बाद उनके फैंस और दोस्त उन्हें बधाई दे रहे है।

आसिम ने इंस्टाग्राम पर नई कार की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- मुझे आज मेरी ड्रीम कार मिलने की बहुत खुशी है। न्यू बीस्ट- बीएम डब्ल्यू 5। सीरीज एम स्पोर्ट्स। ये कार मैंने द कार मॉल दिल्ली से खरीदी है।

शो में आसिम के साथ दोस्ती निभाने वाली रश्मि देसाई ने लिखा- नई बेबी के लिए बधाई

इन दिनों असीम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है। इ

इस कपल की जोड़ी बिग बॉस हाउस से ही लगातार सुर्खियों में रही हैं।

















