Photos: जानिए पितृ पक्ष में कौओं का धार्मिक महत्व, इनसे जुड़ी हैं ये मान्यताएं
By ललित कुमार | Updated: September 25, 2018 18:13 IST2018-09-25T18:13:53+5:302018-09-25T18:13:53+5:30

हिंदू शास्त्र के अनुसार श्राद्ध 24 सितंबर से 8 अक्टूबर तक रहेगा। बता दें भाद्रपक्ष माह की पूर्णिमा से पितृपक्ष की शुरुआत हो जाती है। विष्णु पुराण के अनुसार श्राद्ध के इन 16 दिनों में कौए को भोजन कराकर अपने पितरों को तृप्त कर उनका आशीर्वाद पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसी ही पितृपक्ष में कौए के संकेतों के बारे में...

पितृपक्ष के दौरान सुअर की पीठ पर बैठा कौआ नजर आ जाए, तो इसका मतलब यह है कि जल्द ही माता लक्ष्मी आप पर प्रसन्न होने वाली हैं।

पितृपक्ष के दौरान कौए की चोंच में फूल और कोई पत्ती दिख जाए तो समझ लीजिये आपकी कोई मनोकामना जल्द ही पूरी हो सकती है।

अगर आपको गाय की पीठ पर कौआ बैठा दिखाई दे और वह गाय की पीठ पर अपनी चोंच रगड़ रहा हो तो ऐसे में आपको जल्दी ही अच्छा भोजन मिल सकता है।

किसी वृक्ष पर या घर की छत पर कौआ बैठा दिखाई दे तो समझ जाइये अचानक कहीं से वित्तीय लाभ मिलने वाला है।

अगर आपको अनाज के ढेर पर बैठा कौआ दिख जाए तो ऐसे आपको धन लाभ हो सकता है।

कौए की चोंच में सूखा तिनका दिखने का मतलब है कि जल्द ही आपकी आर्थिक समस्या दूर होने वाली है।

यदि कौआ बायीं तरफ से आकर भोजन ग्रहण करता है तो इसका मतलब यह है कि आपकी यात्रा और उससे जुड़ा कार्य बिना किसी बाधा के पूरा होने वाला है।

















