करवा चौथ पर पाना चाहती हैं चांद सा निखार तो ऐसे हो तैयार, पति की नहीं हटेगी नजर

By संदीप दाहिमा | Published: October 17, 2019 07:16 AM2019-10-17T07:16:29+5:302019-10-17T07:16:29+5:30

Next

करवा चौथ के एक या दो दिन पहले मुल्तानी मिट्टी या शहद का फेस पैक बनाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इससे चेहरे पर निखार आएगा।

अपनी डाइट में हरी सब्जियां, फल और हेल्दी जैसी चीजें शामिल करें।

करवा चौथ के दिन चेहरा खिले इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं।

आपने हाथों में खूबसूरत मेहंदी लगाएं साथ ही इस पर अपने पति का नाम भी डिजाइन से लिखवाएं।

हाथों की अच्छी से वैक्सिंग, मैनिक्योर और पेडिक्योर करवाएं।

मेकअप करते वक्त ध्यान रखें कि आपकी स्किन टोन के मुताबिक ही फाउंडेशन चुनें।

नया हेयरस्टाइल आपके फेस को एक नया लुक देता है। इसलिए अपने फेस के अनुसार हेयरस्टाइल बनाएं।

चेहरे में सबसे ज्यादा अट्रैक्ट करने वाली चीज होती है वो है आंखें। आपकी खूबसूरत आंखें आपके पति को दिवाना बना सकती है। इसलिए अपनी आंखों के मेकअप पर भी खास ध्यान दें और आंखों पर मेकअप अपने आउटफिट को ध्यान में रखते हुए करें।

लिपस्टिक के कलर का चुनाव हमेशा अपने रंग के हिसाब से चुनें। गलत शेड आपके लुक को खराब कर सकता है।