Hulk Hogan Died: रेसलर हल्क होगन का 71 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

By संदीप दाहिमा | Updated: July 25, 2025 19:51 IST2025-07-25T19:39:07+5:302025-07-25T19:51:14+5:30

Next

अभिनेता ड्वेन जॉनसन ने रेसलर हल्क होगन के निधन पर शोक जताया और उन्हें अपना ‘बचपन का हीरो’ करार दिया। (फोटो क्रेडिट: Instagram)

होगन का बृहस्पतिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। वह 71 वर्ष के थे। जॉनसन ने शुक्रवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर होगन के साथ का अपना एक वीडियो साझा किया और साथ में एक नोट भी लिखा। (फोटो क्रेडिट: Instagram)

‘द रॉक’ के नाम से मशहूर जॉनसन भी पूर्व रेसलर हैं। जॉनसन (53) ने कैप्शन में लिखा, “आपकी आत्मा को शांति मिले, टेरी बोलिया उर्फ हल्क होगन। लाखों छोटे बच्चों के लिए आप बचपन के हीरो थे और उन लाखों बच्चों में मैं भी शामिल हूं।” (फोटो क्रेडिट: Instagram)

उन्होंने कहा, “1984 में मैडिसन स्क्वायर गार्डन के लॉकर रूम में मैंने आपका ‘हल्कस्टर’ हेडबैंड आपको वापस किया था। जब आपने वह (हेडबैंड) भीड़ की तरफ फेंका था तब मैं ही वो भाग्यशाली लड़का था, जिसने उसे पकड़ा था। (फोटो क्रेडिट: Instagram)

मैच के बाद आप हैरान और बहुत खुश थे क्योंकि आपने मुझे बताया था कि यह आपका आखिरी हेडबैंड था और अगर यह मुझे नहीं मिलता होता, तो आपके पास वैसा ही हेडबैंड दोबारा बनवाने का कोई तरीका नहीं था।” (फोटो क्रेडिट: Instagram)

जॉनसन ने कहा, “आपने मुझसे वादा किया था कि आप और भी बनवाएंगे और शुक्रिया के तौर पर मुझे मेरा खुद का ‘हल्कस्टर’ हेडबैंड देंगे। और उस छोटे से 12 साल के बच्चे के लिए यह बहुत मायने रखता था।” (फोटो क्रेडिट: Instagram)

जॉनसन ने 2002 में ‘रेसलमेनिया 18’ में होगन के साथ हुए अपने एक मैच को भी याद किया, जहां उन्होंने अपने बचपन के हीरो को शिकस्त दी थी। उन्होंने ‘इंस्टाग्राम’ पर उसी मैच का एक वीडियो भी साझा किया। (फोटो क्रेडिट: Instagram)