सऊदी प्रिंस सलमान को पीएम मोदी से मिली 'झप्पी', तस्वीरों में देखिये कैसे हुआ शहजादे का स्वागत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 20, 2019 15:34 IST2019-02-20T15:34:12+5:302019-02-20T15:34:12+5:30

Next

सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान मंगलवार शाम दो दिनों की भारत यात्रा के लिए दिल्ली पहुंचे।

ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर सऊदी प्रिंस का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे।

दक्षिण एशिया के दौरे की शुरुआत में प्रिंस सलमान रविवार को इस्लामाबाद पहुंचे थे। इसके बाद वे सोमवार को सऊदी अरब लौट गए थे। भारत ने उनके पाकिस्तान से यहां के दौरे पर आने को लेकर आपत्ति जताई थी।

सऊदी प्रिंस ऐसे समय पर भारत यात्रा पर आए हैं जब पुलवामा हमले को लेकर भारत में पाकिस्तान के खिलाफ काफी गुस्सा है।

प्रिंस सलमान का बुधवार को राष्ट्रपति भवन में आधिकारिक स्वागत हुआ। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की।

राष्ट्रपति भवन में स्वागत समारोह के दौरान प्रिंस सलमान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद।

हालांकि, प्रिंस सलमान के इस पूरे दौरे के दौरान कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरने की भी कोशिश की। कांग्रेस ने कहा कि पाकिस्तान को अरबों रुपये सौगान देने का वादा करने वाले सऊदी प्रिंस का ऐसा स्वागत कर पीएम ने दिखाया है कि वे देश और शहीदों के बारे में क्या सोचते हैं।