दादी इंदिरा गांधी की राह पर राहुल, तस्वीरों में देखें 'जीत की अर्जी' लेकर कांग्रेस अध्यक्ष पहुंचे उज्जैन महाकाल मंदिर

By पल्लवी कुमारी | Published: October 29, 2018 04:26 PM2018-10-29T16:26:34+5:302018-10-29T16:26:34+5:30

Next

मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज (29 अक्टूबर) को उज्जैन में चुनावी रैली की।

उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन और पूजा देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी कर चुकी हैं।

मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार (29 अक्टूबर) को उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए पहुंचे।

शासकीय पुजारी घनश्याम गुरु ,प्रतिनिधि के रूप में आशीष पुजारी ने राहुल गांधी को रुद्राक्ष की माला और महाकाल का लड्डू प्रसाद व दुपट्टा देकर कर सम्मानित किया

उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन और पूजा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी की है।

राहुल गांधी ने महाकाल के दरबार में पहुंचकर पंचामृत अभिषेक पूजन किया और नंदी हाल में गए और वहां उन्होंने 3 मिनट बिताए।

इस रैली के दौरान राहुल गांधी के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राहुल सिंह, सुरेश पचौरी ने भी थे।