1 / 8मोदी सरकार ने अपने आखिरी बजट में मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा दिया है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट पेश करते हुए कहा कि अब पांच लाख रुपये तक की व्यक्तिगत आय पर कोई आयकर नहीं चुकाना होगा।2 / 8लोगों को उम्मीद थी कि बजट में व्यक्तिगत आयकर छूट सीमा को मौजूदा ढाई लाख से बढ़ाकर तीन लाख रुपये किया जा सकता है जबकि 60 से 80 वर्ष की आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिये इसे साढे तीन लाख रुपये तक बढ़ाया जा सकता है।3 / 8महिलाओं की भी साढे तीन लाख रुपये तक की सालाना आय को करमुक्त किया जा सकता है। लेकिन मोदी सरकार ने मिडिल क्लास को उम्मीदों से ज्यादा देने की घोषणा की।4 / 8सैलरीड क्लास को बड़ा तोहफा: टैक्स छूट की सीमा 2.5 से बढ़ाकर 5 लाख हुई। यानी 5 लाख तक सालाना आमदनी पर अब कोई टैक्स नहीं5 / 8स्टैंडर्ड डिडक्शन को 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया गया है: वित्त मंत्री6 / 8पीयूष गोयल ने कहा कि हम करदाताओं का शुक्रिया अदा करते हैं, आपके टैक्स से देश का विकास होता है।7 / 8टैक्स कलेक्शन 12 लाख करोड़ हुआ। 6.85 करोड़ लोगों ने भरे टैक्स रिटर्न। रिटर्न फाइल करने वालों की तादात बढ़ी।8 / 8जीएसटी के जरिए 17 अलग-अलग तरीके के टैक्स को कम करके एक जीएसटी बना दिया गया।