Cyclone Vayu Photos: चक्रवाती तूफान 'वायु' से प्रभावित हुए लोग, गुजरात में इस तूफ़ान की आने की आशंका हुई कम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 13, 2019 11:14 AM2019-06-13T11:14:56+5:302019-06-13T11:14:56+5:30

Next

चक्रवाती तूफान 'वायु' ने रातभर में अब अपना रास्ता बदल लिया है। बताया जा रहा है कि अब चक्रवात ने समुद्र की ओर रुख कर लिया है। हालांकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन हाई अलर्ट पर है।

'वायु' के असर से राज्य के तटीय क्षेत्रों में तूफानी हवाओं के साथ बारिश हो रही है। समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही है।

तेज हवाओं के कारण धूल के गुबार उठ रहे हैं। हाईअलर्ट की घोषणा के बीच एनडीआरएफ, सेना सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया है।

चक्रवाती तूफान 'वायु' से प्रभावित लोगों के लिए राजकोट में लोग फूड पैकेट तैयार करते हुए

तटीय क्षेत्रों से लगभग 3 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए अभियान छेड़ दिया गया है।

गुजरात के पोरबंदर में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की छह टीमें अलर्ट पर हैं।

एनडीआरएफ की 30 सदस्यों की टीम के समुद्र तट पर तैनात है। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात वायु गुजरात से नहीं टकराएगा, लेकिन तटीय जिलों पर इसका प्रभाव पड़ेगा।

मौसम विभाग के अनुसार भीषण चक्रवाती तूफान वायु अरब सागर के पूर्वी तट को पार कर चुका है। आज दोपहर सौराष्ट्र के तट से 135-140 किमी की रफ्तार वाली हवाएं टकराने का अनुमान है।