जानें किस देश के राष्ट्रपति ने PM मोदी को लिखा भावुक पत्र, तत्काल मांगी वैक्सीन की 20 लाख डोज

By अनुराग आनंद | Published: January 10, 2021 02:40 PM2021-01-10T14:40:12+5:302021-01-10T14:55:28+5:30

Next

कोरोना वायरस संक्रमण ने यूरोप के देशों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। दुनिया के कई देशों में अब कोरोना वायरस संक्रमण के वेरिएंट (नए स्ट्रेन) मिलने खबर सामने आ रही है। इस बीच कई देशों ने संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान भी शुरू कर दिया है। भारत में भी कोरोना वायरस की दो वैक्सीन को इमर्जेंसी यूज की इजाजत मिलने के साथ ही दुनिया की निगाहें अब भारत पर टिक गई है। ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक भावुक पत्र लिखा है।

अपने इस पत्र में जायर बोलसोनारो ने भारत से बायोटेक-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन की 20 लाख डोज तत्काल देने का अनुरोध किया है।

बता दें कि DCGI ने देश में सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन के आपातकाल इस्तेमाल को अंतिम मंजूरी दे दी है।

ऐसे में कोरोना महामारी से तबाह होने वाले देश ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र को उनके प्रेस ऑफिस ने जारी किया है।

बता दें कि अमेरिका के बाद ब्राजील में कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। ब्राजील में कोरोना से अबतक 2,01,542 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इस बीमारी की चपेट में 80,15,92O लाख लोग आ चुके हैं। राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने पत्र लिखकर नरेंद्र मोदी से कहा है कि ब्राजील पर टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत करने का दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि भारत ब्राजील को इस टीकाकरण अभियान में जल्द से जल्द मदद करेगा।