1 / 8वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की घोषणा करते हुए कहा कि छोटे किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। 2 / 8उन्होंने कहा कि ये पैसे सीधे किसान के खाते में भेजे जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि इससे 12 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा। 3 / 82 हेक्टेयर तक की जमीन वाले छोटे किसानों को 6 हजार रुपये प्रतिवर्ष देने का फैसला सरकार ने डायरेक्ट खाते में देने की घोषणा की है। ये आय सपोर्ट सभी किसानों को सीधा उनके खाते में दिया जाएगा। इसे पूरी तरह से केंद्र सरकार वहन करेगी।4 / 875000 करोड़ रुपये सालाना केंद्र सरकार भरेगी। 12 करोड़ किसानों को इसका फायदा होगा।5 / 8पूर्ववर्ती सरकार में किसानों की फसलों का उचित मूल्य नहीं मिलता था। सभी 22 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य लागत से करीब 50 प्रतिशत अधिक निर्धारित हुआ। 6 / 8पिछले साढ़े चार सालों में कृषि उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर हुआ।7 / 8पशुपालन के लिए किसानों को कर्ज पर 2 प्रतिशत ब्याज सहायता देगी सरकार8 / 8राष्ट्रीय कामधेनु आयोग की स्थापना की जाएगी। गऊ माता के सम्मान के लिए सरकार कभी पीछे नहीं हटेगी।