लाइव न्यूज़ :

Aero India 2023: पीएम मोदी ने एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन किया, देखें तस्वीरें

By संदीप दाहिमा | Published: February 13, 2023 1:40 PM

Open in App
1 / 5
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में पेश करते हुए सोमवार को कहा कि यह वैश्विक स्तर पर सैन्य साजोसामान के प्रमुख निर्यातकों में से एक बनने की ओर अग्रसर होगा। मोदी ने यह टिप्पणी बेंगलुरू के बाहरी इलाके में स्थित येलहंका वायुसेना स्टेशन परिसर में ‘एरो इंडिया’ के 14वें संस्करण का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में की।
2 / 5
अधिकारियों ने कहा कि पांच दिवसीय प्रदर्शनी में 700 से अधिक रक्षा कंपनियां और 98 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। ‘एरो इंडिया’ का यह संस्करण देश को सैन्य विमान, हेलीकॉप्टर, सैन्य उपकरण और नए युग के एवियोनिक्स के निर्माण के लिए एक उभरते हुए केंद्र के रूप में प्रदर्शित कर रहा है। उन्होंने कहा कि ‘एरो इंडिया’ में लगभग 250 कंपनी से कंपनी समझौते (बी2बी) होने की उम्मीद है, जिससे लगभग 75,000 करोड़ रुपये के निवेश मिलने की उम्मीद है। मोदी ने इस मौके पर कहा कि 21वीं सदी का 'नया भारत' न तो कोई अवसर गंवाएगा और न ही उसकी मेहनत में कोई कमी आएगी।
3 / 5
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आज न केवल एक बाजार है, बल्कि कई देशों के लिए एक संभावित रक्षा साझेदार भी है। उन्होंने कहा कि देश विश्वस्तर पर सैन्य साजोसामान के प्रमुख निर्यातकों में से एक बनने की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘आज, ‘एरो इंडिया’ केवल एक शो नहीं, बल्कि यह भारत के आत्मविश्वास और क्षमताओं का भी प्रतिबिंब है।’’ उन्होंने कहा कि ‘एरो इंडिया’ भारत की नयी ताकत और आकांक्षाओं को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आज हमारी सफलताएं भारत की क्षमता का प्रमाण हैं और स्वदेश में विकसित तेजस विमान इसका एक उदाहरण है। इस मौके पर विभिन्न वैश्विक रक्षा कंपनियों के शीर्ष अधिकारी और महत्वपूर्ण देशों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
4 / 5
इस कार्यक्रम में आयोजित एक एयरशो में भारतीय वायुसेना के कई विमानों ने अपनी हवाई ताकत का प्रदर्शन किया। ‘एरो इंडिया’ का विषय ‘द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज’ है और इसका उद्देश्य रक्षा और एरोस्पेस क्षेत्र में भारत की प्रगति और क्षमताओं को पेश करना है। अधिकारियों ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य जोर सरकार की 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' दृष्टि के अनुरूप स्वदेशी उपकरणों और प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करना और विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी करना है। उद्घाटन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘एरो इंडिया’ भारत में एरोस्पेस क्षेत्र के आगे विकास में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा।
5 / 5
सिंह मंगलवार को रक्षा मंत्रियों के एक सम्मेलन की मेजबानी करेंगे, जिसका विषय ‘‘रक्षा क्षेत्र में संवर्धित जुड़ाव के माध्यम से साझा समृद्धि' होगा। ‘एरो इंडिया’ के प्रमुख प्रदर्शकों में एयरबस, बोइंग, डसॉल्ट एविएशन, लॉकहीड मार्टिन, इज़राइल एरोस्पेस इंडस्ट्री, ब्रह्मोस एरोस्पेस, आर्मी एविएशन, एचसी रोबोटिक्स, एसएएबी, साफरान, रोल्स रॉयस, लार्सन एंड टुब्रो, भारत फोर्ज लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) और बीईएमएल लिमिटेड शामिल हैं।
टॅग्स :एयरो इंडिया शोनरेंद्र मोदीBangaloreराजनाथ सिंहAir Force
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'कांग्रेस पार्टी खुद ही समस्याओं की जननी है': महाराष्ट्र के चंद्रपुर में चुनावी रैली में गरजे पीएम मोदी

भारतPM Modi In Chandrapur: 'जहां भी सत्ता पाओ खूब मलाई खाओ', चंद्रपुर में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

भारत'सिलिकॉन सिटी' का तापमान बढ़ा, मुंबई, दिल्ली में भी गर्मी, विशेषज्ञों ने इस वजह को जिम्मेदार ठहराया

भारतLok Sabha Elections 2024: "ओडिशा में नंबर 1, तेलंगाना में कंफ्यूजन, लेकिन देगी कड़ी टक्कर", प्रशांत किशोर ने किया बड़ा दावा

भारतBihar LS polls 2024: मोदी जी 400 पार की बात करते हैं, लेकिन नौकरी, रोजगार, छात्र-नौजवान, किसान और मजदूर की बात नहीं करते, तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर किया हमला

भारत अधिक खबरें

भारतTerrorists Attack in Shopian: दिल्ली के रहने वाले ड्राइवर और टूरिस्ट गाइड पर हमला, अस्पताल में भर्ती

भारतPrayagraj Smart City Initiative: योजना के तहत प्रयागराज के 48 सरकारी प्राथमिक विद्यालय बनेंगे 'स्मार्ट', हाईटेक होगी क्लासरूम

भारतGhazipur Seat LS polls 2024: जम्‍मू-कश्‍मीर के उप राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा देंगे इस्तीफा!, लड़ेंगे चुनाव, पूर्व सेनाध्‍यक्ष वीके सिंह होंगे नए एलजी

भारतEC कार्यालय के बाहर धरना देने पर डेरेक ओ'ब्रायन, डोला सेन और सागरिका घोष समेत अन्य टीएमसी नेताओं को हिरासत में लिया गया

भारतUP BJP LS polls 2024: भाजपा को वोट मत दो!, यूपी में ठाकुर समाज की नाराजगी से परेशानी बढ़ी!, 12 सीटों पर रामनवमी के बाद तय होंगे उम्मीदवार