PM Modi In Chandrapur: 'जहां भी सत्ता पाओ खूब मलाई खाओ', चंद्रपुर में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

By धीरज मिश्रा | Published: April 8, 2024 06:00 PM2024-04-08T18:00:15+5:302024-04-08T18:01:43+5:30

PM Modi In Chandrapur: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पीएम मोदी ने सोमवार को चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

PM Modi In Chandrapur Live Public meeting Maharashtra Lok Sabha Election 2024 | PM Modi In Chandrapur: 'जहां भी सत्ता पाओ खूब मलाई खाओ', चंद्रपुर में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

Photo credit twitter

Highlightsपीएम ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव 'स्थिरता बनाम अस्थिरता' के बीच का चुनाव हैनए भारत के प्रतीक संसद की नई इमारत में भी चंद्रपुर की लकड़ी लगी हुई है कांग्रेस पार्टी खुद ही समस्याओं की जननी है

PM Modi In Chandrapur:महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पीएम मोदी ने सोमवार को चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव 'स्थिरता बनाम अस्थिरता' के बीच का चुनाव है। एक ओर भाजपा-एनडीए है, जिसका ध्येय है। देश के लिए कड़े फैसले लो, बड़े फैसले लो। दूसरी ओर कांग्रेस और इंडी गठबंधन है, जिसका मंत्र है जहां भी सत्ता पाओ खूब मलाई खाओ। पीएम ने कहा कि सियासी पारा भी चढ़ रहा है। मैं देख रहा हूं आपके उत्साह जोश में आपके जज्बे में कोई कमी नहीं है।

इस बार चंद्रपुर ने भी मन बना लिया फिर एक बार मोदी सरकार। चंद्रपुर से इतना सारा स्नेह मिलना मेरे लिए और भी विशेष है। एक चंद्रपुर ही है, जिसने भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए लकड़ी भेजी। नए भारत के प्रतीक संसद की नई इमारत में भी चंद्रपुर की लकड़ी लगी हुई है। चंद्रपुर की ख्याति पूरे देश में पहुंची है। मैं चंद्रपुर के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। पीएम ने कहा कि मोदी किसी शाही परिवार में जन्म लेकर प्रधानमंत्री नहीं बना है। मैं गरीब घर में पैदा हुआ और आपने मुझे यहां तक पहुंचाया। पीएम ने कहा कि 80 करोड़ से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को फ्री में राशन दे रहे हैं।

राजनीतिक पार्टियों का दायित्व होता है कि वो जनता की समस्याओं का समाधान करे, लेकिन कांग्रेस पार्टी खुद ही समस्याओं की जननी है। आज देश का दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब मोदी सरकार को अपनी सरकार मानता है। पीएम ने कहा कि इस बार हमें सारे पोलिंग बूथ जीतने होंगे। गर्मी कितनी भी क्यों न हो सुबह सुबह मतदान करा लेना है। पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस सत्ता से बाहर है। आपने एनडीए को पूर्ण बहुमत दिया। हमने देश की बड़ी-बड़ी समस्याओं का स्थायी इलाज किया है।

Web Title: PM Modi In Chandrapur Live Public meeting Maharashtra Lok Sabha Election 2024

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे