सन 1950 में इस तरह मनाया गया था गणतंत्र दिवस, देखें तस्वीरें
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 26, 2018 13:56 IST2018-01-26T13:51:57+5:302018-01-26T13:56:30+5:30

गणतंत्र दिवस की परेड पुराना क़िला के सामने ब्रिटिश स्टेडियम में हुई थी।

1950 में हुई गणतंत्र दिवस परेड आज की तुलना में उतनी शानदार नहीं थी।

लड़िकयां ऊंची हील और स्कर्ट पहने हुए नजर आ रही हैं।

थल, वायु और जल सेनाओं की कुछ टुकड़ियां ही हिस्सा ले पाती थीं।

हमारा संविधान 26 नवंबर 1949 तक तैयार हो गया था।

लेकिन 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ और तभी से गणतंत्र दिवस के रुप में मनाया जाता है।

उस समय की सभी तस्वीरें भी कलरफुल नहीं थीं।

















