उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 147 नए मामले
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 19, 2023 21:32 IST2023-04-19T21:30:40+5:302023-04-19T21:32:12+5:30

उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 147 नए मामलों के सामने आने के साथ ही रोग के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढकर 369 पहुंच गयी है जबकि संक्रमण से एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया ।

उत्तराखंड राज्य नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, कोविड पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु एम्स ऋषिकेश में हुई ।

इसमें कहा गया है कि इसके साथ ही इस साल प्रदेश में संक्रामक रोग से दम तोड़ने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 10 हो गया है ।

सर्वाधिक 60 नए मरीज देहरादून जिले में सामने आए हैं जबकि नैनीताल जिले में 29, उधमसिंह नगर जिले में 24 और टिहरी जिले में आठ रोगी सामने आए हैं । हांलांकि, बुधवार को 126 कोरोना संक्रमित संक्रमण मुक्त हुये हैं । इस वर्ष प्रदेश में अब तक कोविड—19 के 1556 मामले सामने आए हैं ।

















