1 / 9अमेरिकन एक्ट्रेस और सिंगर हैली स्टीनफेल्ड दिखने में जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही टैलेंटेड भी हैं।2 / 9बता दें हैली बेस्ट सपॉर्टिंग एक्ट्रेस के लिए ऑस्क अवार्ड्स के लिए नामिनेट भी हो चुकी हैं।3 / 9हैली ने अपने करियर की शुरुआत वैसे तो शॉट फिल्म से की थी, लेकिन उन्हें बतौर लीड एक्ट्रेस का रोल फिल्म 'ट्रू ग्रिट' में मिला था।4 / 9इसी फिल्म से हैली को हॉलीवुड में नई पहचान मिली और फिर क्या था इसके बाद तो हैली की किस्मत के सितारे चमकते चले गए।5 / 9हैली ने महज 10 साल की उम्र से ही एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर शूरू कर दिया था।6 / 9हैली रोमियो और जूलिएट, 3 डेज टू किल, यूनिटी और टर्म लाइफ जैसी कई हिट फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुकी हैं।7 / 9हैली कई म्यूजिक वीडियोज में भी हसीन अदाओं का जलवा बिखेर चुकी हैं।8 / 9हैली बेस्ट यंगर परफ़ॉर्मर का अवार्ड जीत कर अपने नाम कर चुकी हैं।9 / 9इस तस्वीर में हैली बेहद खूबसूरत और सेक्सी नजर आ रही हैं।