1 / 10बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन आज अपना 38वां जन्मदिन अपने पति और फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं, तो आइए जानते हैं रिया से जुड़ी...2 / 10रिया हमेशा से ही बोल्ड और सेक्सी तस्वीरों को चर्चा में रहती हैं, रिया कई फिल्म में अपने हॉट सीन्स को लेकर भी सुर्खियों में रह चुकी हैं।3 / 10बता दें बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन और अश्मित पटेल के बीच अफेयर की खबरें काफी चर्चा में रहीं थी इसके अलावा दोना का एक अश्लील एमएमएस भी लीक हुआ था जिसके बाद पूरे बॉलीवुड में तहलका मच गया था।4 / 10रिया ने बॉलीवुड में फिल्म 'विषकन्या' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था।5 / 10इसके बाद रिया ने लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'स्टाइल' से की थी।6 / 10रिया अब तक 'झंकार बीट्स', 'तेरे मेरे फेरे', 'हीरोज', रागिनी एमएमएस रिटर्न्स और 'अपना सपना मनी-मनी' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।7 / 10रिया बॉलीवुड फिल्मों के अलावा कई बंगाली फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं।8 / 10रिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, आए दिन अपनी हॉट तस्वीरों को रिया फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं।9 / 10खबरों की मानें तो रिया सेन का नाम अक्षय खन्ना के साथ भी जुड़ चुका है, दोनों ने फिल्म 'लव यू हमेशा' में साथ काम किया था।10 / 10बता दें रिया की ये सभी तस्वीरें उनके ऑफिसियल इंस्टा अकाउंट से ली गई हैं।