हैप्पी बर्थडे मलाइका अरोड़ा, इन तस्वीरों को देख कोई नहीं कहेगा 45 की हुईं बॉलीवुड की डांस दिवा
By ललित कुमार | Updated: October 23, 2018 07:28 IST2018-10-23T07:28:54+5:302018-10-23T07:28:54+5:30

मलाइका अरोड़ा आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं, लेकिन मलाइका को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि "Age is just a Number"

मलाइका अपनी रील लाइफ से ज्यादा रियल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं, चाहे वो अरबाज खान से तलाक की खबरों को लेकर हो या अर्जुन कपूर से अफेयर की खबरों को लेकर हो।

लेकिन इन बातों की परवाह किए बिना मलाइका ने हमेशा अपने करियर पर फोकस किया।

मलाइका कई बेहतरीन फिल्मों 1989 में चय्या छैया (1998), गुरु नालो इश्क मिथा (1998), माही वे (2002), काल धमाल (2005) और मुन्नी बदनाम हुई (2010) में आइटम नंबर कर इन फिल्मों में चार चाँद लगाए।

मलाइका हमेशा से ही अपनी डाइट और फिटनेस का खूब ख्याल रखती है, शायद इसी लिए मलाइका अपनी तस्वीरें को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।

मलाइका अरोड़ा को बी टाउन की सबसे हॉटेस्ट मॉम के तौर भी जाना जाता हैं।

मलाइका इन दिनों कलर्स चैनल पर इंडियाज गॉट टैलेंट शो में बतौर जज नजर आ रही हैं।

मलाइका का जन्म मुंबई के चेंबूर में हुआ था।

बता दें मलाइका ने अपनी पढ़ाई स्वामी विवेकानंद स्कूल, चेंबूर से की थी।

मलाइका ने अपने करियर की शुरुआत बतौर वीजे से की थी, इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर शुरू किया। मलाइका नच बलिए, इंडियाज गॉट टैलेंट, झलक दिखला जा जैसे कई टीवी शोज को जज कर चुकी हैं।

















