मॉडल किम कर्दाशियां बीच पर मना रहीं हैं छुट्टियां देखें तस्वीरें
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 15, 2018 18:26 IST2018-04-15T18:26:28+5:302018-04-15T18:26:28+5:30

अमेरिका में जन्मी किम कर्दाशियां एक मॉडल है।

इनका पूरा नाम किम्बर्ली नोएल "किम" कार्दाशियां है।

इनका जन्म 21 अक्टूबर 1980 में एक जाने माने घराने में हुआ।

किम कर्दाशियां अभिनेत्री, बिजनेसवुमेन और जानीमानी टेलीविजन शख्सियत हैं।

किम कर्दाशियां टीवी रीयालिटी शो कीपिंग अप विद द कार्दशियनस के लिए ज्यादा मशहूर हैं।

इस वक्त वो सुर्खियों में हैं क्योंकि वो देश से बाहर छुट्टी मनाने गई हैं।

हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कर्दाशियां ने बीच पर नाव चलाने वाली तस्वीर अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की।

किम इंटरनेट पर काफी एक्टिव हैं और वे अपने पति, बच्चों और सोशल लाइफ से जुड़ी तमाम तरह की जो तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।


















