1 / 9बॉलीवुड में फिल्म 'मेरे डैड की मारुती' से डेब्यू कर चुकीं रिया चक्रवर्ती इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी हॉट और सेक्सी बिकीनी तस्वीर शेयर कर एक बार फिर चर्चा में हैं। 2 / 9रिया अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों का तड़का फैंस के बीच लगाती रहती हैं, रिया का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी बोल्ड तस्वीरों से भरा हुआ है।3 / 9रिया हमेशा से ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, इससे पहले भी रिया कई बार अपनी हॉट तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। रिया अपनी फिटनेस का भी खूब ख्याल रखती हैं।4 / 9आखिरी बार रिया पुष्पदीप भरद्वाज के निर्देशन में बनी फिल्म 'जलेबी' में नजर आईं थी। इस फिल्म में रिया के साथ लीड रोल में वरुण मित्रा नजर आए थे।5 / 9रिया चक्रवर्ती ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत छोटे पर्दे पर एमटीवी रियलिटी शो 'टीवीएस स्कूटी तीन दिवा' से की थी।6 / 9रिया का जन्म 1 जुलाई 1992 को बैंगलोर कर्नाटक में हुआ था और उन्होंने अपनी स्कूलिंग हरियाणा के शहर अंबाला से की है।7 / 9रिया इस फिल्म 'जलेबी' से पहले फिल्म 'बैंकचोर' और 'हाफ गर्लफ्रेंड' में भी नजर आ चुकी हैं, बता दें फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' में रिया ने कैमियो किया था। 8 / 9इस बिकीनी तस्वीर में रिया कोई एक बार नजर भर देख ले तो उनका दीवाना हो जाए।9 / 9