Roadies 19: रिया चक्रवर्ती के टीम मेंबर वाशु जैन बने विजेता, जीत पर कहा- "शो में सीखा धैर्य और दृढ़ संकल्प"
By आकाश चौरसिया | Published: October 16, 2023 11:55 AM2023-10-16T11:55:30+5:302023-10-16T12:12:30+5:30
एमटीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो रोडीज 19 में वाशु जैन बन गए हैं। वो इस बार रिया चक्रवर्ती की गैंग से गेम में प्ले कर रहे थे, लेकिन शुरुआत में वो प्रिंस नरूला के साथ थे।
नई दिल्ली: रोडीज 19 फिनाले के खिताब को वाशु जैन ने जीत लिया है। इस बार के एमटीवी के रियलटी शो रोडीज में वाशु अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की गैंग में शामिल थे। उन्होंने स्वीट तोमर को हरा कर यह टाइटल जीता है, स्वीट इस बार प्रिंस नरूला की गैंग से गेम में प्ले कर रहे थे।
वहीं, सोनू सूद ने शो को होस्ट करते हुए सभी 30 प्रतिभागियों को लगातार गाइड किया। उन्होंने इस बार के नए गैंग लीडर रिया चक्रवर्ती और गौतम गुलाटी समेत गौतम नरूला को गैंग लीडर के रुप में इंट्रोड्यूस किया था।
Shiddat, junoon aur jazba jab ek saath mil jaaye toh phir jeet toh pakki hoti hi hai 💪🏻💯
— MTV India (@MTVIndia) October 15, 2023
Catch all the episodes of T.A.C MTV Roadies Karm Ya Kaand, co-powered by #Wildstone only on JioCinema#MTVRoadies19#KarmYaKaand#RoadiesKarmYaKaand#MTVRoadies#TheAyurvedaCopic.twitter.com/VP82wXG9P6
एमटीवी चैनल पर प्रसारित इस बार रोडीज 3 जून 2023 से टीवी पर शुरू हुआ था, जिसका रविवार को फिनाले खेला गया। वाशु जैन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से आते हैं और उन्होंने रिएलटी शो को जीतने के साथ ही 5 लाख रुपए की कैश मनी भी जीती।
सेमीफाइनल में पराक्रम को हराकर वाशु जैन फाइनलिस्ट बने थे। वहीं, हिमांशु एक टास्क में रेस से बाहर हो गए थे, जबकि स्वीट और रिषभ के बीच टाई हुआ। इसके साथ ही रिषभ के शो बाहर होने पर स्वीट तीसरे फाइनलिस्ट बने थे।
Grand finale ki race mein Roadies denge dhamakedaar performance, aur koi ek banega the ultimate Roadie 💯🔥⚡️
— MTV India (@MTVIndia) October 15, 2023
Catch the Grand Finale of T.A.C @TheAyurvedaCo_ MTV Roadies Karm Ya Kaand, co-powered by @WildStoneIndia on Sun, 15th Oct, at 7pm only on MTV & Jio Cinema… pic.twitter.com/xrnsyFkNTs
इस बार के रोडीज की थीम 'कर्म या कांड' पर आधारित थी। इसमें सभी कंटेस्टेंट को अपना धैर्य, लचीलेपन और दृढ़ संकल्प साबित करना था। वाशु ने इस शो में गैंग लीडर प्रिंस नरूला की टीम से शुरुआत की थी, जबकि पराक्रम दंडोना ने गौतम गुलाटी की टीम से प्ले किया और स्वीट ने भी प्रिंस नरूला के साथ की थी।
वहीं, वाशु जैन ने इस जीत पर कहा, उनकी शो में जर्नी बहुत प्यारी, अटूट संबंधों के जरिए नए दोस्तों के बीच बॉन्ड बेहतर करने की रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। वाशु ने आगे कहा कि इस शो में रहकर उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। साथ ही उन्होंने गैंग लीडर रिया चक्रवर्ती और सोनू सूद का भी शुक्रिया अदा किया।