बेबी बम्प की तस्वीरें शेयर कर केट अप्टन ने दी प्रेगनेंसी की न्यूज, पति ने लिखी इमोशनल पोस्ट
By ललित कुमार | Updated: July 16, 2018 13:28 IST2018-07-16T13:28:06+5:302018-07-16T13:28:06+5:30

सुपरमॉडल केट अप्टन इस समय अपनी प्रेगनेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं।

बता दें केट अप्टन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है।

जिसमें केट बेबी बम्प दिखाती हुई नजर आ रही हैं।

केट ने जस्टिन वेरलैंडर को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा है, "मियामी में गर्भवती"।

इसके बाद वेरलैंडर ने रिप्लाई में कैप्शन में लिखा है, कि "तुम अद्भुत मॉम बनने जा रही हो"।

केट और जस्टिन पिछले साल नवंबर में इटली में शादी के बंधन में बंधे थे।

केट अप्टन और जस्टिन वेरलैंडर की शादी होने के बाद यह उनका पहला बच्चा होगा।

बता दें इस तस्वीर को शेयर करते हुए केट लाल सूट और सफेद टॉप में नजर आ रही हैं।

सुपरमॉडल केट अप्टन का जन्म 10 जून 1992 को हुआ था।

साल 2012 में, केट को मॉडल्स डॉट कॉम के पांचवें सबसे कामुक मॉडल का दर्जा दिया गया था।

















