शकीरा-जेनिफर लोपेज ने पहली बार किया साथ परफॉर्म, फैंस ने थाम ली सांसें
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 4, 2020 15:23 IST2020-02-04T15:23:25+5:302020-02-04T15:23:25+5:30

अमेरिका की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग सुपर बाउल एक बार फिर शुरू हो चुका है और इसमें हॉलीवुड सिंगर्स जेनिफर लोपेज और शकीरा ने धमाल मचा दिया

रविवार को हुए Super Bowl LIV के हाफ टाइम में शकीरा और जेनिफर लोपेज से अपनी एनर्जी भरी परफॉरमेंस से ऐसा समां बांधा की लोगों के होश उड़ गए

रूबी रेड ऑउटफिट में शकीरा रूबी रेड ऑउटफिट में शकीरा ने सभी दर्शकों का स्वागत किया, उन्होंने अपने सबसे फेमस गाने Hips Don't Lie को गायाने सभी दर्शकों का स्वागत किया. उन्होंने अपने सबसे फेमस गाने Hips Don't Lie को गाया

जेनिफर लोपेज ने सिल्वर-व्हाइट कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनकर परफॉरमेंस दी, जेनिफर लोपेज ने अपने पोल डांसिंग के मूव्स को फ्लॉन्ट किया

गौरतलब है कि सुपर बाउल LIV अमेरिका की सबसे बड़ी नेशनल फुटबॉल लीग है

इसे देखने के लिए आम जनता के साथ-साथ कई हॉलीवुड सितारे भी पहुंचते हैं

















