22 साल की ये मॉडल रखती है 7 बच्चे की ख्वाहिश, देखिए Viral Photos
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 6, 2020 16:17 IST2020-04-06T16:17:17+5:302020-04-06T16:17:17+5:30

रिएलिटी स्टार और कॉस्मेटिक कंपनी की मालकिन काइली जेनर (kylie jenner) ने इस बात को स्वीकारा कि वह अपने लिए सात बच्चों की ख्वाहिश रखती हैं

इस वक्त वह इस चीज के लिए तैयार नहीं हैं. ट्रेविस स्कॉट से अलग होने के बाद फिलहाल काइली एक सिंगल मदर हैं


रिपोर्ट के मुताबिक, "अपनी करीबी मित्र स्टेसी कारानिकोलो के 'हैशटैगडूयूपार्ट' इंस्टाग्राम लाइव सीरीज में आने के दौरान काइली ने इस बात का खुलासा किया कि आने वाले समय में वह और बच्चे चाहती हैं


काइली ने इसके बाद आगे बताया, "प्रेग्नेंसी कोई मजाक नहीं है, यह एक गंभीर मुद्दा है और काफी कठिन भी

इन दिनों काइली की कुछ बेहद बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं

















