Covid Update: भारत में कोविड-19 के 61 नए मामले
By संदीप दाहिमा | Updated: August 30, 2023 14:21 IST2023-08-30T14:19:30+5:302023-08-30T14:21:25+5:30

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 61 नए मामले आए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,522 दर्ज की गयी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5,31,929 दर्ज की गयी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,63,666 हो गयी है और संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत दर्ज की गयी।

मृतकों की संख्या 1.18 प्रतिशत दर्ज की गयी। आंकड़ों के अनुसार, अभी तक देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

















