गोंद खाने से बवासीर जैसी कई बीमारियों से मिलेगा छुटकारा, शरीर को मिलेंगे ये बेमिसाल फायदे

By संदीप दाहिमा | Published: March 29, 2022 06:44 AM2022-03-29T06:44:58+5:302022-03-29T06:44:58+5:30

Next

बवासीर होने पर बबूल के गोंद को गाय के दूध की छाछ मिलाकर पीने से लाभ मिलता है। बेहतर परिणाम के लिए एक हफ्ते तक ऐसा करें। इससे बादी और खूनी बवासीर से राहत मिल सकती है।

अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो बबूल का गोंद आपके लिए काफी लाभदायक हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि डायबिटीज में बबूल के गोंद का पाउडर गाय के दूध के साथ दिन में 3 बार लेने से आराम मिलता है।

खांसी में बबूल की गोंद को मुंह में रखकर चूसने से खांसी ठीक हो जाती है, यदि शरीर का कोई हिस्सा जल गया हो तो बबूल के गोंद को पानी में घोलकर शरीर के जले हुए हिस्से पर लगाने से जलन दूर हो जाती है।

बदन के दर्द से राहत पाने के लिए बबूल की छाल और गोंद को बराबर मात्रा में मिलाकर पीस लें। दिन में तीन बार एक चम्मच सेवन करने से बदन के दर्द से राहत मिल सकती है।

शारीरिक शक्ति को बढ़ाने के लिए बबूल के गोंद को घी के साथ तलकर उसमे दोगुनु मात्रा में चीनी मिला दें, इसे रोजाना 20 ग्राम की मात्रा को मुंह में रखकर चूसने से शरीर में ताकत का संचार होता