दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 689 नये मामले सामने आये, संक्रमण से तीन लोगों की मौत

By संदीप दाहिमा | Updated: April 24, 2023 22:21 IST2023-04-24T22:18:34+5:302023-04-24T22:21:12+5:30

Next

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 689 नये मामले सामने आये और तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर 29.42 प्रतिशत रही।

शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में कोविड के नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,34,061 हो गई और तीन मरीजों की मौत हो जाने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,600 हो गई है।

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 948 मामले सामने आये थे और दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि संक्रमण दर 25.69 प्रतिशत रही थी।