1 / 8शर्मिला निकोलेट गोल्फ की दुनिया फेमस और उभरता हुआ नाम है। निकोलेट की इन बोल्ड तस्वीरों को देखने के बाद चाह कर भी अपना ध्यान उनकी इन तस्वीरों पर से हटा नहीं पाएंगे।2 / 8निकोलेट इंडिया के लिए कई टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर अपना जलवा दिखा चुकी हैं।3 / 8शर्मिला निकोलेट का जन्म भारत के बेंगलुरु राज्य में हुआ था।4 / 8निकोलेट के पिता फ्रेंच है उनका नाम मार्क निकोलेट है और उनकी मां सुरेखा जो की भारत की रहने वाली है।5 / 8निकोलेट ने महज 11 साल की उम्र में ही गोल्फ खेलना शुरू कर दिया था।6 / 8लेकिन धीरे धीरे निकोलेट ने गोल्फ को अपना प्रोफेशन गेम बना लिया।7 / 8निकोलेट ने 2007-2008 का ऑल इंडिया लेडीज अमेट्योर चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया था।8 / 8इसके अलावा निकोलेट 11 और भी प्रोफेशनल टाइटल को अपने नाम कर चुकी हैं।